स्लग :---मनावर सुप्रसिद्ध बीईओ ने स्कूल और छात्रावासों का आकस्मिक निरीक्षण किया।
कमियों को दूर करने के लिए निर्देशित किया।
मनावर धार से हर्ष पाटीदार की रिपोर्ट।
स्थान- मनावर
विओ:-------विकास खंड शिक्षा अधिकारी भरत जांचपुरे ने विकास खंड के विभिन्न छात्रावासो ,आश्रमों तथा स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण किया । इस दौरान जो भी कमियां पाई गई ,उन्हें दूर करने के लिए संस्था प्रधानों को निर्देशित किया गया। इस दौरान मंडल संयोजक मुन्नालाल ठाकुर भी उनके साथ उपस्थित थे। ।
बालक आश्रम बागल्या, प्रा. वि ./मा.वि./ नयापुरा बाग्ल्या, संकुल केंद्र कलवानी आदि संस्थाओं का निरीक्षण किया गया। सभी संस्थाओं में शिक्षक गण उपस्थित मिले ।
उत्कृष्ट आदिवासी बालक सीनियर छात्रावास मनावर में छात्रों से भोजन पानी व अन्य व्यवस्थाआदि के संबंध में चर्चा की ।इस दौरान दोनों अधिकारियों ने यहीं पर छात्रों के साथ भोजन भी किया।
सीएम राइज स्कूल में शिक्षक पढ़ाने नहीं आते
____गौरतलब हैं की उक्त 50 शीटर छात्रावास का भवन कन्या सीनियर छात्रावास का है, लेकिन फिलहाल सीएम राइज स्कूल का छात्रावास नहीं होने के कारण यहां पर सीएम राइज स्कूल के विद्यार्थी रहते हैं। चर्चा के दौरान विद्यार्थियों ने बीईओ जांचपुरे को बताया कि सीएम राइज स्कूल में शिक्षक क्लास रूम में पढ़ाने नहीं आ रहे हैं। जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए बीईओ ने सीएम राइज स्कूल के प्राचार्य एवं शिक्षकों को सख्त रूप से पीरियड में जा कर पढ़ाने के लिए निर्देशित किया। बाउंड्री वाल का प्रस्ताव भेजने के लिए भी कहा। मेन रोड से छात्रावास तक बारिश में कीचड़ के कारण भारी परेशानी होती है। इसके लिए एप्रोच रोड बनाने के लिए भी वरिष्ठ अधिकारियों को प्रस्ताव भेजा है।
इसी प्रकार आदिवासी बालक सीनियर छात्रावास टोंकी में छात्रावास अधीक्षक तुलसीराम निंगवाल को हॉस्टल की साफ सफाई के साथ भोजन, पानी ,बिस्तर पर विशेष ध्यान रखने के लिए निर्देशित किया। आदिवासी बालक आश्रम मोहाली में निरीक्षण के दौरान राशन का भंडारण सामग्री पर्याप्त मात्रा में नहीं मिला ।आश्रम के पीछे ही बड़े-बड़े घास को काटने व सफाई के लिए छात्रावास अधीक्षक लालसिंह निगवाल को निर्देशित किया गया। आदिवासी कन्या आश्रम उदियापुर में सफाई कर्मी गणपत सिंह जमरा नियमित रूप से आश्रम में उपस्थित नहीं रहते हैं। इसके लिए अधीक्षिका को तीन दिवस में प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया गया ।
बीईओ जांचपूरे ने बताया कि आगामी दिनों में भी स्कूल व छात्रावासों में आकस्मिक निरीक्षण जारी रहेगा।