नवविवाहिता झूली फांसी में मामला संदिग्धत जज लड़की के माता पिता ने लगाया आरोप ,बेटी को मार कर लटकाया ससुराल वालों ने : NN81

Notification

×

Iklan

नवविवाहिता झूली फांसी में मामला संदिग्धत जज लड़की के माता पिता ने लगाया आरोप ,बेटी को मार कर लटकाया ससुराल वालों ने : NN81

13/08/2024 | August 13, 2024 Last Updated 2024-08-13T07:01:51Z
    Share on

 नैनपुर

सत्येन्द्र तिवारी  न्यूज नेशन 81के लिए नैनपुर से

9399424203


नवविवाहिता झूली फांसी में मामला संदिग्धत 

जज

लड़की के माता पिता ने लगाया आरोप ,बेटी को मार कर लटकाया ससुराल वालों ने


पुलिस ने मर्म किया काम



एंकर - नैनपुर नगर के वार्ड क्रमांक  11 में नामदेव परिवार को बहु ने फांसी लगाकर atm हत्या  कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली ।  बताया गया की विगत रात्रि नैनपुर निवासी निर्देश नामदेव पिता किशन नामदेव जिनका विवाह रश्मि उर्फ  रानी से सन 2022 में हुआ था  कुछ पारिवारिक विवाद के चलते फांसी लगा कर आत्म हत्या कर ली। परिवार एक कमरे में खाना खा रहा था।किसी बात के चलते मृतिका दूसरे कमरे में चली गई और दरवाजा बंद कर चुनरी का फंदा बना कर गले में बांध कर झूल गई ।घर वालों को शक होने पर आवाज दिया गया जिस पर दरवाजा ना खुलने पर खिड़की से अंदर देखा गया जहां बहु फांसी के फंदे पर लटकी दिखीं ।जिस पर घर वालों के द्वारा आन्नन फानन में दरवाजा तोड़ कर फंदे से उतरा गया और मोहल्ले वालों को मदद से सिविल अस्पताल लेजाया गया।जहां डॉक्टरों के द्वारा  परिक्षण करने पर पाया की उसकी मौत हो चुकी है।उपरांत मोहल्ले वालों के द्वारा लड़की के परिवार वालों को फोन के माध्यम से सूचना दी गई।को सूचना पाकर  नैनपुर पहुंचे।परिवार वालों का रोरो कर बुरा हाल था।मृतिका की एक सात माह की बेटी भी है।

लड़की के मायके पक्ष यानी माता पिता भाई ने आरोप लगाया  की शादी के बाद से ही लड़के वाले मेरी बेटी से पैसे को मांग करते थे ,उसे अलग अलग तरह से प्रताड़ित करते थे।उनके द्वारा बताया गया की उनकी बेटी के द्वारा यह कदम उठाने के दो घंटे पहले बात को जिसमे उसने अपने पिता को खुद को लेने के लिए बुलाया था की मुझे अपने साथ ले चलो ।जिस पर पिता के द्वारा उसको चुप रहने और एक दो दिन रुकने के लिए कहा की में आकर ले जाऊंगा।पर अचानक ऐसा क्या हुआ की मेरी बेटी ने आत्म हत्या करली।उनके द्वारा खा गया की मेरी बेटी को मारा गया हे उसने खुद आत्म हत्या नही की।उनके द्वारा पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करा कर दोषियों के ऊपर कार्यवाही करने और सख्त से सख्त सजा देने के साथ पुलिस प्रशासन से न्याय दिलाने को बात कही।पुलिस के द्वारा शव का पोस्टमार्टम परिवार वालो के सामने करा कर शव को privar वालों के सुपर्द कर  आगे की जांच करने की बात की मर्म कायम कर लिया गया है।

वाइट - 1 - नेहा पच्चीसीया एस डी ओ पी थाना नैनपुर

          2- मृतक के पिता