छत्तीसगढ़ कोरबा
नानक राजपुत
स्लग :- कटघोरा के दुर्गा मंदिर के समीप स्थित कब्रिस्तान का उपयोग करने का हुआ विरोध, घंटो तक कटघोरा मे लगा रहा जाम, sdm व थाना प्रभारी कि समझाइस से हुआ मामला शांत।
कटघोरा के दुर्गा मंदिर चौक के रिहायसी मोहल्ले मे सामुदायिक भवन के बगल भूमि मे अल्प संख्यक समुदाय के एक परिवार द्वारा मृतक के शव को दफन करने की योजना थी, जिसके बाद उक्त स्थान को रिहाइसी इलाका होने के वजह से मना किया गया लेकिन बात नहीं मानने पर कटघोरा वासीयों द्वारा कटघोरा के दुर्गा मंदिर मे चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन किया गया, जिसमे दुर्गा मंदिर मोहल्ले की पूरी महिलायें सड़क पर आ बैठ गई थी, यह पूरा वाक्यांस करीब 2 घंटे तक चली उसके बाद SDM, तहसीलदार और थानेदार जाकर मामला शांत कराया,
दरसल प्राप्त जानकारी अनुसार अल्प संख्यक समुदाय के एक परिवार द्वारा बर्षों पहले उस जमीन को कब्रिस्तान के नाम से उपयोग किया जा रहा था, उसके बाद उस जमीन के आसपास कई परिवार वालो ने जमीन खरीदना शुरू किया फिर निवास प्रारम्भ हो गया और वह इलाका रिहाइसी इलाका हो गया, जहा कब्रिस्तान का उपयोग करने का विरोध होता गया उसके बाद से उक्त जमीन मे कई वर्षो तक उपयोग नहीं किया गया था, वर्तमान मे ही अल्पसंख्यक समुदाय के परिवार द्वारा उसी विवादित जमीन मे ही फिर से अपने परिजन का शव दफनाने कि योजना बनी जहा पुनः कटघोरा निवासियों द्वारा विरोध किया गया, मामले मे समझौता ना होता देख नगरवासि के महिलाओ ने कटघोरा के दुर्गा मंदिर के पास मेन रोड पर बैठकर चक्का जाम कर दिया था,
आपको बता दें कि वह जमीन शहर के मध्य मे स्थित है वहां सैकड़ों घर परिवार निवास करते हैं, विवादित जमीन से लगा सामुदायिक भवन और आंगनबाड़ी भी मोहल्ले में मौजूद है जिसके वजह से पूरे मोहल्ले वासियों ने मिलकर उक्त स्थान को कब्रिस्तान उपयोग करने का विरोध किया, वैसे भी शहर मे पहले से एक बड़े स्थान पर कब्रिस्तान मौजूद है, जिसको लेकर कटघोरा निवासीयों ने कब्रिस्तान का उपयोग करने का विरोध किया। फिलहाल मामले मे प्रसासन ने कटघोरा वासियो को समझाइस देते हुए शांत कराया और और उस परिवार द्वारा शव को सागर तालाब समीप बड़े कब्रिस्तान मे विधि वत दफन किया।