छत्तीसगढ़ पोड़ी उपरोड़ा
नानक राजपुत
स्लग :- पोड़ी उपरोड़ा sdm ने जनपद सभा कक्ष मे ली बैठक, जन समस्या निवारण शिविर कार्यक्रम के विषय मे हुई चर्चा।
आज 08.08.2024 को जनपद पंचायत पोड़ी उपरोड़ा के सभाकक्ष में जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर आवश्यक तैयारी के संबंध में SDM रोहित सिंह की अध्यक्षता में बैठक लिए व आवश्यक निर्देश दिए, इस शिविर मे आम जन ग्रामीण विभिन्न समस्या को लेकर निवारण या समाधान कि जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, वही कलेक्टर कोरबा ने इस शिविर मे समस्त विभाग के कर्मचारी व अधिकारी को उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं।
निवारण शिविर की आवश्यक तैयारी की बैठक में सर्व विभाग प्रमुख व सचिव ग्राम पंचायत उपस्थित रहें जनपद सीईओ खगेश कुमार निर्मलकर के द्वारा सचिवों की विस्तृत समीक्षा बैठक लिए और विभिन्न योजनाओं के अधूरे निर्माण कार्य को पूर्ण करने सख्त निर्देश दिए।
पोड़ी उपरोड़ा विकास खंड मे 4 ग्राम पंचायत मे अलग अलग तिथि पर जन समस्या निवारण शिविर रखा गया है, जहा 16 अगस्त 2024 को अमझर मे शिविर रखा गया है, 27/9/2024 को पाली मे 8/11/2024 मे जलके मे और 27/12/2024 को मोरगा मे समस्या निवारण शिविर रखा गया है।