छत्तीसगढ़ कोरबा
नानक राजपुत
स्लग :- त्यौहारी सीजन पर लापरवाह वाहन चालको पर कार्यवाही करने सघन जांच अभियान, बांगो थाना मे sdop पंकज ठाकुर के नेतृत्व मे कि गई कार्यवाही,
त्योहारों पर सुरक्षा को लेकर पुलिस अलर्ट हो गई है, कोरबा पुलिस द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है,15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के साथ ही रक्षा बंधन त्योहार मनाया गया, त्योहारी सीजन को देखते हुए पुलिस कड़ा रुख अपना रहि है। जहाँ शराब पीकर वाहन चलाने वालो को बक्शा नहीं जा रहा, वाहन कि सघन जाच कर आवश्यक दस्तावेज लाइसेंस, ओवर लोड वाहन अन्य कि जांच कि जा रहि,
इसी तारतम्य मे दुर्घटना पर लगाम लगाने के उद्देस्य से कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर sdop पंकज ठाकुर के नेतृत्व मे बांगो थाना मे बीती रात छोटे बड़े सभी वाहनों कि चेकिंग कि गई, जहाँ ब्रेथलाइजर से जांच पर शराव सेवन पाए जाने पर वाहन जप्त कर चलानी कार्यवाही कि गई, वही sdop पंकज ठाकुर ने बताया कि यह अभियान निरंतर जा रहेगा, ताकि दुर्घटना व फर्राटे दार स्पीड वाहन चालकों पर लगाम लगाया जा सके।