गुना के थाना धरनावदा क्षेत्र में मोटर साइकिल दुर्घटना में घायल हुई गर्भवती महिला, डायल-100 टीम ने जिला अस्पताल पहुँचाया
========================
जिला गुना से गोलू सेन की रिपोर्ट
========================
दिनांक 31 अगस्त 2024 को गुना जिले के धरनावदा थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाइवे 46 पर एक महिला के मोटर साइकिल से गिर कर घायल होने की सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल को प्राप्त हुई थी। सूचना प्राप्त होने पर तत्काल धरनावदा थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 स्टाफ सउनि धर्मेंद्र सिंह सेंगर एवं पायलेट भूरालाल ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि नेशनल हाईवे पर खड़ेश्री आश्रम के पास एक गर्भवती महिला मोटर साइकिल से गिर कर घायल हो गयी थी। डायल-112/100 जवानों द्वारा तत्काल घायल महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल गुना पहुँचाया गया, जहां महिला को उपचार मिला। प्राप्त जानकारी के अनुसार गर्भवती महिला प्रीति प्रजापति पुत्री श्री गिरीराज प्रजापति उम्र 32 साल अपने परिजन के साथ गुना से उपचार करवा कर अपने गाँव कर्माखेड़ी जा रही थी, रास्ते में अचानक महिला का बेग मोटर साइकिल से गिर जाने के कारण मोटर साइकिल अनियंत्रित हो गयी थी, जिससे महिला गिर कर घायल हो गयी थी।