जिला सीहोर के 29 प्रधान आरक्षकों मिला सउनि. का कार्यवाहक प्रभार : NN81

Notification

×

Iklan

जिला सीहोर के 29 प्रधान आरक्षकों मिला सउनि. का कार्यवाहक प्रभार : NN81

22/09/2024 | September 22, 2024 Last Updated 2024-09-22T11:04:14Z
    Share on

 *जिला सीहोर के 29 प्रधान आरक्षकों  मिला सउनि. का कार्यवाहक प्रभार*


रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी 



*उप पुलिस महानिरीक्षक, ग्रामीण रेंज, भोपाल के आदेश क्रमांक /उमनि/भोग्रारें/स्था/कार्यवाहक प्रभार/1316-ए/2024 दिनांक 20.09.2024 के माध्यम से जिला सीहोर के 29 प्रधान आरक्षकों को सउनि. का कार्यवाहक प्रभार दिया गया ।* 

*जिसमें प्रआर. मनोहर सिंह ठाकुर, तुलसीराम मालवीय, अमृतलाल पारोचे, राजेन्द्र कुमार, माधव सिंह, आत्माराम मालवीय, आशाराम ट्रेड विगुलर, छोटेलाल प्रसाद, करण सिंह, चन्द्रशेखर राम, भैरूसिंह ठाकुर, तेजराम अहिरवार, भंवरलाल जुवारिया, पुरूषोत्तम पाठक, राकेश कुमार पाठक, शोभनाथ यादव, शत्रुधन पाण्डेय, पतिराम पाटिल, जगदीश मर्सकोले, राजेश चौहान, जितेन्द्र कुमार सोनी, खुशीलाल काकोडिया रामबाबू भिलाला, गोपाल सिंह, रामशंकर परते, रितेश डामोर, मुसाफिर यादव, मधेसिंह, तथा जीवन सिंह को सउनि.का कार्यवाहक प्रभार दिया गया ।* 


*पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मयंक अवस्थी द्वारा सउनि. का कार्यवाहक प्रभार पाने वाले प्रधान आरक्षकों को स्टार लगाकर बधाई दी ।*