कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना के निर्देशन में एवं जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती निधि जैन के मार्गदर्शन में मदिरा के अवैध निर्माण, संग्रहण, परिवहन एवं विक्रय तथा होटल, ढाबों पर अवैध मदिरा विक्रय पर नियंत्रण के लिए गत दिवस आबकारी वृत शाजापुर क्रमांक 02 के अन्तर्गत पोलायकलां क्षेत्र के ग्राम मोरटा व देवली एवं वृत शुजालपुर अन्तर्गत कालापीपल क्षेत्र में चाकरोद, रोशी, पासीसर में विभिन्न स्थानों व ढाबों पर दबिश की कार्यवाही की गई। की गई कार्यवाही में कुल 57 पाव प्लेन देशी मदिरा जप्त कर आरोपीयो के विरूद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत 04 न्यायालयीन प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गये।
उक्त कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री अशोक कुमार खत्री, श्री रमेशकुमार पन्द्रे, आबकारी उपनिरीक्षक श्रीमती मीनाक्षी बोरदिया, आबकारी आरक्षक श्री लाखनसिंह, श्री अमित शर्मा, श्री राकेश जमरा, नगर सैनिक श्री बाबुलाल गुर्जर एवं श्री हेमराज परमार का विशेष योगदान रहा।
शाजापुर से संवाददाता राजकुमार धाकड़