जिला चीफ ब्यूरो संजीव शर्मा
ग्यारसपुर
ग्यारसपुर तहसील के हैदरगढ़ पुलिस के द्वारा एक अंधे कत्ल का किया खुलासा कोलुआ तिराहा पर 3 दिन पहले एक हत्या हुई थी रामबाबू अहिरवार की हत्या उसके पड़ोसी ने कुल्हाड़ी मारकर की थी हत्या के संबंध में पुलिस ने बारीकी से छानबीन कर शक के दायरे में दो नाबालीक अपराधीओ को धरदबोचा थाना हैदरगढ पुलिस द्वारा 72 घण्टे मे अंधे कत्ल का खुलासा किया
24.09.24 को फरियादी सोनिया पति स्व.श्री रामबाबू अहिरवार उम्र 35 साल निवासी ग्राम कोलुआ धामनोद ने थाने आकर रिपोर्ट किया कि 23-24/09/24 की रात मे मेरे पति घर से टहलने बाहर गये थे जो वापस नही आये अगले दिन सुबह करीब 12 बजे मुझे पता चला कि मेरे पति रामबाबू अहिरवार की खिरिया टपरा के आगे खेत मे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी गई है तथा उसी रात में आरोपियों द्वारा फरियादी के पति रामबाबू अहिरवार के साथ मारपीट करने व उन्ही लोगो द्वारा हत्या करने का संदेह जताया ।फरियादी की रिपोर्ट पर थाना हैदरगढ ने अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया। आरोपियों द्वारा हत्या का अपराध स्वीकार करने से गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।