उत्तर प्रदेश के जनपद इटावा तहसील जसवंत नगर के पास ग्राम मलाजनी के सामने nh2 हाईवे पर उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की एक बस शिकोहाबाद डिपो बस इटावा की तरफ जा रही थी ड्राइवर की लापरवाही से बड़ा हादसा होते होते बचा और बस हाईवे के किनारे डिवाइडर पर चढ़ गई सभी सवारी व ड्राइवर कनेक्टर बचे सुरच्छित
*रिपोर्ट महावीर सिंह जिला ब्यूरो चीफ इटावा*