बिटिया ने किया नानपारा का नाम रोशन की गई सम्मानित
नानपारा बहराइच I ईपीएफओ में जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर के पद पर सौम्या का चयन होने पर उप जिलाधिकारी नानपारा ने सम्मानित किया।
संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की गयी ईपीएफओ में जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर के पद पर नानपारा पुरानी बाजार निवासी सौम्या मिश्रा के चयन से जिले भर में खुशी का माहौल है। यूपीएससी द्वारा आयोजित परीक्षा में ऑल इंडिया में 34 वें रैंक पर सौम्या मिश्रा के आने से परिवार जनों में हर्ष है। सौम्या के चयन पर उप जिलाधिकारी नानपारा अश्वनी पाण्डेय ने मिठाई खिलाकर एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।सौम्या मिश्रा के बड़े भाई अविनाश मिश्रा ने बताया कि सौम्या बचपन से बहुत प्रतिभावान विद्यार्थियों में से एक थी और घर पर ही रहकर ऑनलाइन तैयारी करती थी। सौम्या मिश्रा के पिता बृजेंद्र नाथ मिश्रा शिक्षक है और माता गृहणी है। उनकी प्राथमिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर व इंटरमीडिएट शिक्षा श्री शंकर इंटर कॉलेज व स्नातक तक की मिथिलेश नन्दिनी रेशमा आरिफ महाविद्यालय नानपारा और बीएड केडीसी बहराइच से किया है ।सौम्या की रुचि संगीत और पढ़ाई में है। सौम्या ने अपने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं अपने बड़े भाई अविनाश को दिया है।