थाना धमधा पुलिस को जरिया मुखबीर सूचना मिली कि ग्राम दारगांव में रेट का अवैध परिवहन कर रहा है : NN81

Notification

×

Iklan

थाना धमधा पुलिस को जरिया मुखबीर सूचना मिली कि ग्राम दारगांव में रेट का अवैध परिवहन कर रहा है : NN81

21/09/2024 | September 21, 2024 Last Updated 2024-09-21T11:11:36Z
    Share on

 संवाददाता पारस ताम्रकार 

धमधा जिला दुर्ग छत्तीसगढ़           से 9993785313




थाना धमधा पुलिस को जरिया मुखबीर सूचना मिली कि ग्राम दारगांव में रेट का अवैध परिवहन कर रहा है तभी थाना के अधिकारी कर्मचारी स्पॉट में पहुंचकर ग्राम दारगाव गए जहां पर ट्रक क्रमांक सीजी 04 पो. ओ.5220 के वाहन चालक किशन साहू पिता लेख राम साहू 26 साल का ग्राम ठेंगाभाट थाना धमधा जिला दुर्ग के द्वारा अवैध रेट परिवहन करते पकड़ा गया पुलिस अधीक्षक दुर्गा जितेन शुक्ला निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण वेदव्रत सिरमौर व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी धंधा संजय पुंडीर दुर्गा के नागेश नागदर्शन  एवं थाना प्रभारी धमधा  निरीक्षक.पी डी. चंन्द्रा के नेतृत्व में अनावेदक शरद किशोर साहू पिता लेख राम साहू 26 साल ग्राम ठेगाभाट           

 थाना धमधा जिला दुर्ग छत्तीसगढ़ को धारा 106 बी एन एस एस के तहत जपती कार्रवाई कर माइनिंग विभाग दुर्ग को सुपुर्द  किया गया इस विशेष अभियान कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक पी. डी . चन्द्रा आरक्षक उत्तम सोनी आरक्षक दिनेश दरिया प्रशांत साहू की सराहनी  भूमिका रही...