संवाददाता पारस ताम्रकार धमधा जिला दुर्ग छत्तीसगढ़ से 99993785313
आज हमारे सेन समाज धमधा एवं सेलुन संघ अध्यक्ष राजु सेन के नेतृत्व में यथक प्रयासो से हम सभी समाज प्रमुख ने स्वच्छता सेवा को स्वच्छता दर्पण में प्रेरणा से दिखाया है जो लोगों को हमारे प्राकृति को कैसे साफ सुन्दर रखें जाएं कर के धमधा नगर में सेन समाज समुदायिक भवन जाने वाले रास्ते पर तालाब में सफाई कर के और अपने सेन समाज समुदायिक भवन के पास साफ सफाई किया है स्वच्छता प्रति जागरूकता लाने कार्य किया है
हर समाज के लोगों को किया जाना चाहिए मै आग्रह भी करता हूं एक से नहीं हम सभी मिलकर करेंगे तभी संभव है स्वच्छ शहर सुन्दर शहर हमारे धमधा नगर
सेन समाज धमधा सेलुन संघ के साथीयो क्रांतिवीर है मैं जब से सह सचिव पद का दाईवित्या कार्य लिए तीन वर्ष पूर्ण हो गया तब देख रहा हूं प्रत्येक शनिवार को दुकानो को बंद करते आ रहे हैं और अभी संघर्षो से ऊर्जा शक्ति साथ धरना प्रदर्शन माध्यम समाज के लिए एतिहासिक एकता परिचय धमधा ब्लांक सेन समाज को दिया जो बहुत ही सहरनीया है
धमधा - पवन सेन,भुपेंद्र सेन,मनोज सेन,रामकुमार सेन, ऋषि सेन, कृष्णा सेन, गोपाल सेन,विमल सेन,रामप्रसाद सेन, विरेन्द्र सेन, राहुल सेन,सुरज सेन,उपेन्द्र सेन, उमेश सेन विजेन्द्र सेन,श्रवणर सेन, दुलार सेन रोशन सेन,राजेश सेन, पिंटू सेन, नरेंद्र सेन, महेंद्र सेन, हरेंद्र सेन, मुन्ना सेन, विक्की सेन,
कोमल सेन (सोनेसरार)
दुर्गेश सेन (अछोली) संजय सेन (बसनी)
सचिन सेन (डंगनिया)
नारद सेन, आंनद सेन (राहटदाह) लक्की सेन (रक्शा) गोविंदा सेन रोशन सेन (नंदेली) (परसबोड) बाली सेन (तितूरघाट) सुरेश उमरे संजय उमरे (बसनी)
सेन मनोज सेन,रोशन सेन (नंदेली) रामकुमार श्रीवास (सिरनाभाठा) प्रवीन उमरे (बसनी) नागेश्वर श्रीवास (बरहापुर) सुधमा सेन (तितूरघाट)
धमधा इकाई अध्यक्ष अनुज सेन(रक्शा) ,प्रवीन उमरे सचिव(बसनी) सदस्य हरिचंद्र सेन (राहटदाह) मंनोज सेन (नंदेली)
धमधा ब्लाक पदाधिकारी -अधक्ष श्री अनिल सेन,उपाध्यक्ष श्री दिलीप सेन, श्री जितेन्द्र सेन, कोषाध्यक्ष श्री मानु (छोटे लाल सेन) सचिव श्री संतोष उमरे
आपके समाज सेवक
मंथीर सेन
संस्थापक प्रदेश अध्यक्ष युवा नेता
सिद्धी विनायक नवयुवक समाज सेवा समिति (छ.ग)
सह सचिव सर्व नाई सेन समाज धमधा ब्लांक