नैनपुर
सत्येन्द्र तिवारी न्यूज नेशन 81के लिए नैनपुर
9399424203
आदिवासी बालक से दुराचार करने वाला नैनपुर पुलिस की गिरफ्त में
पुलिस थाना नैनपुर जिला-मंडला
नैनपुर - पुलिस अधीक्षक महोदय मडंला रजत सकलेचा के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मडंला श्री अमित वर्मा व एसडीओपी नैनपुर नेहा पच्चिसिया के मार्गदर्शन में थाना नैनपुर के अपराध क्रमाकं 347/2024 धारा 137(2), बीएनएस, 7/8 पाक्सो एक्ट, 3 (1) (w) (i),3(2) (va) ST SC Act. के फरार आरोपी राजकुमार जैन पिता विमल चंद जैन उम्र 54 साल निवासी ग्राम पिण्डरई पुलिस चौकी पिण्डरई थाना नैनपुर जिला मडंला को थाना प्रभारी नैनपुर बलदेव सिंह मुजाल्दा द्वारा अपनी टीम गठित कर घेराबंदी कर आरोपी राजकुमार जैन को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर पेश किया जावेंगा। प्रकरण की अग्रिम कार्यवाही जारी है।
पिता विमल चंद जैन उम्र 54 साल निवासी ग्राम पिण्डरई चौकी पिण्डरई थाना नैनपुर जिला मंडला ।
जप्त सामाग्रीः आरोपी के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त एक मोटरसाईकिल
टीम में शामिलः निरी. बलदेव सिंह मुजाल्दा, चौकी प्रभारी उनि राजकुमार हिरकने, उनि निधि नेमा, उनि सलमान कुरैशी, उनि रमेश इगले, उनि विनोद साव, सउनि राजेश सेवईवार, प्र.आर. प्रशांत चौधरी, संतराम उइके, अर्जुन मरावी, आर पेयन्त, ओमप्रकाश, सुरेश जैतवार, मुकेश, भुपेन्द्र, सुन्दर भलावी, विशाल व म. आर. माया, प्रतिभा की अहम भूमिका रहीं।
गिरफ्तार आरोपी 01. राजकुमार जैन नैनपुर।