लोकेशन बुरहानपुर
जिला ब्यूरो विनोद सोनराज
*अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहे झांझर डेम के खंडहर रेस्टोरेंट और बंद पड़ी पानी की बोट जल्द शुरु होने की उम्मीद।*
बुरहानपुर। अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहे झांझर डेम के समीप खंडहर रेस्टोरेंट और बंद पड़ी पानी की बोट शुरू करने की मांग और डेम पर खुला कुंआ बंद कराने को लेकर सशक्त पत्रकार समिति के प्रदेश अध्यक्ष उमेश जंगाले द्वारा कुछ दिन पूर्व ही जिला कलेक्टर और जल संसाधन विभाग, पर्यटन विभाग को ज्ञापन सौंपा था। जिसके बाद आज यानी शनिवार को शहर से 15 किमी स्थित ग्राम झांझर डेम पर कार्यपालन यंत्री अधिकारी बाबूलाल मंडलोई आधा दर्जन से अधिक कर्मचारी और उनके अधीनस्थ अधिकारियों को लेकर अपने वाहन खड़े कर मौके पर पैदल पहुंचे। उन्होंने यहां खुले कुंए को गंभीरता पूर्वक लेते हुए उनके अधीनस्थ संबधित अधिकारियों को तत्काल खुला कुंआ बंद कराने के निर्देश दिए, जिसके बाद अनुविभागीय अधिकारी सपना वास्केल और उपयंत्री कपिल कुमार अहिरवार ने कर्मचारियों से खुला कुंआ बंद कराने का कार्य शुरू कराया। संभवत सप्ताह भर में यह कार्य पूरा हो जाएगा। जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री बाबूलाल मंडलोई ने बताया कि झांझर डेम पर स्तिथ जो कुंआ हैं वह जल संसाधन विभाग में आता है उसको बंद कराने का कार्य सप्ताह भर में पूरा हो जाएगा। वहीं उन्होंने बताया कि झांझर डेम में बोट और रेस्टोरेंट शुरू करने का अधिकार पर्यटन विभाग का हैं
, यह दोनों चीजें जल संसाधन विभाग में नहीं आती है। वहीं इस मामले को लेकर सशक्त पत्रकार समिति के प्रदेश अध्यक्ष उमेश जंगाले ने बताया कि समय रहते खुला कुंआ बंद कराया जा रहा हैं, यह अच्छी बात है, नहीं तो भविष्य में इस खुले कुंए में बड़ी जनहानि होने का खतरा बना था। क्युकी यहां कई लोग सेल्फी लेने पहुंचते हैं। इस कार्य के लिए उन्होंने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया इस दौरान सशक्त पत्रकार समिति के इंदौर संभाग महामंत्री तौकीर आलम, जिला अध्यक्ष विनोद सोनराज मौजूद रहे।