बरेली के निर्माणाधीन बैराज में फंसे मिले चार शव मचा हड़कंप : NN81

Notification

×

Iklan

बरेली के निर्माणाधीन बैराज में फंसे मिले चार शव मचा हड़कंप : NN81

20/09/2024 | September 20, 2024 Last Updated 2024-09-20T06:40:38Z
    Share on

 *लोकेशन* बरेली 


*रिपोर्टर* बरेली से ब्यूरो चीफ आचार्य संजीव कुमार मिश्रा के साथ कैमरा मैन आशीष कुमार मिश्रा की रिपोर्ट


*हेडिंग* बरेली के निर्माणाधीन बैराज में फंसे मिले चार शव मचा हड़कंप 




*स्लाग* बरेली में रामगंगा के निर्माणाधीन बैराज में फंसे चार शवों को एनडीआरएफ टीम ने पुलिस व गोताखोरों की मदद से निकला गया जबकि शव पुराने बताये जा रहे हैं सभी शव नग्न हालत में मिले हैं जोकि हो सकता है कि किसी ने नदी किनारे दफनाएं हो आपको बताते चलें कि बरेली 

रामगंगा बैराज में शवों के फंसे होने की सूचना पर भमोरा थाना पुलिस के साथ गोताखोरों ने हरसंभव प्रयास किया था पर सफलता नहीं मिली। अगले दिन पुलिस के साथ पहुंची एनडीआरएफ की टीम ने बैराज के शटल को ऊपर उठाकर एक बच्चे समेत तीन महिलाओं के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया  वहीं गंगा नदी में मिले शवों में तीन महिलाएं जिनकी उम्र 55, 40, 25 बर्ष के साथ दो वर्षीय बच्चे का शव बैराज में फंसा हुआ था। पुलिस के मुताबिक शवों अंतिम संस्कार किया जा चुका है क्योंकि सभी शव नग्न अवस्था में थे और 10 से 15 दिन पुराने लग रहे थे। और सभी शव सड़ चुके थे। इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि बरामद किए गए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है एसडीएम व सीओ आंवला के साथ ही भमोरा थाना प्रभारी प्रदीप कुमार चतुर्वेदी, नायब तहसीलदार आंवला व सरदार नगर चौकी प्रभारी विकास यादव मौके पर मौजूद रहे।