स्लग:- सामाजिक सद्भावना बैठक सम्पन्न।
रिपोर्ट राहुल शर्मा
डग जिला झालावाड़ राजस्थान
एंकर:- डग कस्बे के गायत्री मंदिर में रविवार रात्रि को सामाजिक सद्भावना बैठक श्री बने सिंह जी समाज सेवक भवानी मंडी के मार्गदर्शन में आयोजित की गई। जिसमें 28 जाति समाजों के 121 प्रमुख बन्धुओं का प्रतिनिधित्व रहा। उपस्थित सभी समाज प्रमुखों ने भी अपने विचार व्यक्त किए । आपसी चर्चा में समाज प्रमुख ने कहा की जातिगत भेदभाव ना हो, मंदिर में सभी के प्रवेश की अनुमति हो। शादी ब्याह में घोड़ी निकलने पर विवाद ना हो, साप्ताहिक हनुमान चालीसा या अन्य धार्मिक कार्यक्रम में अधिक से अधिक उपस्थित रहे। मौसर प्रथा में अनावश्यक खर्च ना हो। बाल विवाह नहीं करने और बालिका शिक्षा पर जोर दिया गया। महापुरुष सभी के होते हैं, उनको किसी जाति धर्म में न बांटे। किसी समाज की शोभायात्रा निकलती हो तो केवल वह उसी समाज की ही बनकर न रहे बल्कि अन्य समाज के लोग भी उसमें सम्मिलित हो ,स्वागत करें ।रात्रि विवाह की जगह दिन में विवाह हो।साथ ही समाज के उत्थान के लिए किए गए कार्यों और नवाचार के बारे में जानकारी दी गई।
बने सिंह जी द्वारा सामाजिक समरसता,पर्यावरण संरक्षण,कुटुम्ब प्रबोधन,नागरिक कर्त्तव्य, रोजगार आदि विषयों पर प्रकाश डाला गया।
भारत माता की सामूहिक आरती के साथ बैठक संपन्न हुई। उक्त जानकारी सद्भावना बैठक प्रमुख रामगोपाल राठौर द्वारा दी गई।