Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

महिला से बलात्कार करने वाले को नैनपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल : NN81

 लोकेशन नैनपुर 

संवाददात्ता। सत्येंद्र तिवारी न्यूज नेशन 81 के लिए नैनपुर से

 दिनांक (22.09.2024)


*महिला से बलात्कार करने वाले को नैनपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल*



 *नैनपुर  दिनांक 21.9.24 को प्रार्थिया ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि मेरे चाचा ससुर सेवाराम विश्वकर्मा का लड़का राजू उर्फ सुरेश विश्वकर्मा जो रिश्ते में मेरा देवर लगता है मेरे घर आया और सामने वाले कमरे में सोफा में बैठा बोला भाभी पानी पीना है मैं किचिन वाले कमरे से पानी लेकर आयी इतने में राजू ने घर के बाहर वाले दरवाजे बंद करके अंदर से चटकनी लगा दिया मैने बोली भैया दरवाजा क्यो बंद कर दिये तो राजू ने अपने पेंट के जेब से चाकू निकाला मेरे गले में लगाया और मेरे साथ जबरन बलात्कार किया। औऱ बोल रहा था कि घर परिवार में किसी को कुछ बतायी या रिपोर्ट करी तो तुझे जान से मार दूंगा की रिपोर्ट पर अपराध घटित करना पाये जाने से अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया*। 

  *श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मडंला श्री रजत सकलेचा के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मडंला श्री अमित वर्मा व एसडीओपी नैनपुर श्री नेहा पच्चिसिया के मार्गदर्शन में थाना नैनपुर के अपराध क्रमाकं 376/2024 धारा 64,64(2)(f), 115(1), 351(2), 332(b) BNS के फरार आरोपी राजू उर्फ सुरेश विश्वकर्मा पिता सेवाराम विश्वकर्मा निवासी चरगांव थाना नैनपुर जिला मडंला को थाना प्रभारी नैनपुर बलदेव सिंह मुजाल्दा द्वारा अपनी टीम गठित कर घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड भेजा गया। प्रकरण की अग्रिम कार्यवाही जारी है*   ‌

                                  


*वाईट  --बलदेव मुजाल्दा थाना प्रभारी नैनपुर*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes