NEWS NATION 81
.
संवाददाता गजेंद्र पटेल
.
लोकेशन जिला मंडला विकासखंड बिछिया
.
शनिवार को पत्रकार परिषद कार्यालय में भगवान श्री गणेश की स्थापना की गई। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी अष्टविनायक गजानंन सुख समृद्धि की कामना लेकर कार्यालय में विराजमान हुए। बता दें कि इस गणेश चतुर्थी भगवान श्री गणेश की प्रतिमा को भोपाल से लाया गया है और परिषद कार्यालय में विधि विधान से पूजित कर विराजित किया गया है l यहां सर्वप्रथम पत्रकार परिषद अध्यक्ष नीरज अग्रवाल ने गणेश चुतर्थी के शुभ अवसर पर भगवान श्री गणेश की पूजन अर्चन कर सुख समृद्धि कामना की है और साथ ही मोदक सहित अन्य सामग्रीयों का भोग लगाया l
वहीं पं. नीलू महाराज ने बताया कि गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर जिलेभर में घर-घर गणपति विराजमान हुए है 10 दिवसीय गणेश उत्सव पर जिले में खास हर्षोल्लास का माहौल नजर आ रहा है। जहां लोग इस उल्लास के साथ मनाते हैं कि मानो ऐसा लग रहा है कि भगवान गणेश के जन्मोत्सव मना रहे है। गणेश चतुर्थी का त्योहार की धूम अब देशभर में देखने को मिलती है। यह त्योहार पूरे देश में अलग-अलग हिस्सों में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। यह दिन ज्ञान, समृद्धि और सौभाग्य के प्रतीक भगवान गणेश के जन्मोत्सव के रूप में मान मनाया जाता है l