नैनपुर
सत्येन्द्र तिवारी न्यूज नेशन 81 के लिए नैनपुर से
9399424503
प्लास्टर ऑफ पेरिस की मूर्तियों को बाजार में ना बेचने के दिए निर्देश
नगर पालिका ने चलाया जांच अभियान
मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड भोपाल से प्राप्त निर्देश अनुसार नगर पालिका नैनपुर के गठित दल द्वारा क्षेत्र अंतर्गत स्थित मूर्तिकारों एवं मूर्ति विक्रेताओं की दुकानों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण कर मूर्ति करो/ विक्रेताओं को प्लास्टर का पेरिस से बनी मूर्तियां को विक्रय न करने के निर्देश दिए गए। उपरोक्त दल में श्री अभिलाष श्रीवास उपयंत्री, श्री प्रेम कुमार चौटेल राजस्व उप निरीक्षक, श्री राम प्रसाद गोटिया स्वच्छता प्रभारी, श्री इंदर चंद नंदा वार्ड प्रभारी के द्वारा निरीक्षण किया गया।