पत्रकार हेमराज पर हुए हमले की चिंता करते हुए विधायक जयवर्धन सिंह ने पीड़ित पत्रकार से चर्चा की और कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहां की मध्य प्रदेश में गृह मंत्री स्वयं मुख्यमंत्री मोहन यादव जी हैं, फिर भी लगातार घटनाएं हो रही हैं। उन्होंने सलाह दी है कि सीएम साहब का कानून व्यवस्था के ऊपर नियंत्रण नहीं है तो क्यों न वे गृह मंत्री का पद किसी ओर को दे दें, ताकि कानून व्यवस्था में कुछ सुधार हो जाए। उन्होंने सारंगपुर में हुई पत्रकार की गोली मारकर हत्या मामले में भी कड़ी कार्यवाही की मांग की है, क्योंकि यह बहुत ही गंभीर विषय है।
दरअसल लोकतंत्र के प्रहरी चौथे स्तंभ पत्रकारों पर जानलेवा हमला हो रहे हैं, गुना जिले में अपराध चरम सीमा पर पहुंच चुका है। चोरी, डकैती, लूट, हत्या और बलात्कार की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। हाल ही में जनता की आवाज उठाने वाले गुना के पत्रकार हेमराज जाटव पर उनके ऑफिस में वन अधिकारियों द्वारा भेजे गए गुंडों ने जानलेवा हमला किया। इसके बावजूद भी जनप्रतिनिधि, विधायक, सांसद और मंत्री चुप्पी साधे हुए हैं। पुलिस ने खाना पूर्ति कर पक्षपात करते हुए एक अपराधी को जेल भेजा और दो अपराधियों को थाने से सम्मान छोड़ दिया जबकि सभी ने अपराध बराबर किया है। वहीं वन अधिकारी एसडीओ आरसी डामोर और रेंजर सरदार सिंह चौहान को मामले में बचाया जा रहा है, जबकि उनके द्वारा भेजे गए बदमाशों से कोई पूछताछ भी नही की गई जिससे उनके हौंसले बुलंद बने हुए हैं, मेरी जान को खतरा है और तरह तरह से धमकी दी जा रही हैं।
जिला गुना से गोलू सेन की रिपोर्ट