आई पी एस अनु बेनीवाल मनावर, धरमपुरी और गंधवानी की एस डी ओ पी बनी ।
मनावर धार से हर्ष पाटीदार की रिपोर्ट।
लोकेशन - मनावर।
विओ -: मनावर का अहो भाग्य समझो कि यहां पर विगत दो वर्षों से आईपीएस अधिकारी एस डी ओ पी की ही नियुक्ति हो रही है ।इसके पूर्व भी आई पी एस अधिकारी एस डी ओ पी अंकित सोनी जी ने भी ड्यूटि ज्वाइन की थी।
मध्य प्रदेश शासन गृह विभाग के सचिव श्री ओमप्रकाश जी श्रीवास्तव के आदेश के अनुसार सन् 2022 बैच की आई पी एस अधिकारी अनु बेनीवाल को मनावर का एस डी ओ पी के पद पर नियुक्त किया गया। इसके पूर्व अनु बेनिवाल सहायक पुलिस अधीक्षके पद पर ग्वालियर संभाग में कार्यरत थी ।राजस्व क्षेत्र मनावर, धरमपुरी, गंधवानी का प्रभार रहेगा। उनकी नियुक्ति पर प्रेस क्लब अध्यक्ष अनिल जैन ,सचिव योगेश जख्मी ,जयप्रकाश सेन ,निलेश जैन ,कर्मठ कार्य कर्ता जिला ब्युरो गौतम केवट ,जिला अध्यक्ष राजू देवडा, नवीन प्रजापति, हर्ष पाटीदार ,पवन प्रजापत आदि ने बधाई दी।