नैनपुर
सत्येन्द्र तिवारी न्यूज नेशन 81के लिए नैनपुर से
9399424203
स्वच्छता ही सेवा है
स्वच्छता पखवाड़ा
( 15 सितंबर से -2अकटूबर2024)
नैनपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन द पू मध्य रेलवे नैनपुर नागपुर मंडल
एंकर - नैनपुर - राष्ट्रीय अमृत स्टेशन योजना अन्तर्गत नैनपुर क्षेत्र की जानता को आधुनिक सुविधाओं से युक्त योजना निर्मित रेल परिसरमेंस्वच्छता पखवाड़ा 15 सितंबर से 02अकटूबर 2024अभियान के चलते रेलवे स्टेशन नैनपुर जंक्शन में एन जी ओ संस्था के रूप में पंजीकृत रोटरी क्लब नैनपुर जंक्शन 29/09/20240रविवार प्रातः दस बजे से राष्ट्रीय स्वच्छता ही सेवा अभियान मेंनगर के गणमान्य नागरिकों, स्टेशन सलाहकार समिति,रेल प्राशासनिक अधिकारियों, रोटेरियन मित्रों कीसहभागिता में स्टेशन परिसर में अमृत स्टेशन योजना में स्टेशन प्रवेश द्वार नयी तकनीक निर्माण कार्य की प्रगति, प्लेटफार्म यात्रियों के एक नं प्लेटफार्म से अन्य प्लेटफार्म पर सुगम यातायात की सुविधा के साथ दिव्यांग, वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा हेतु लिफ्ट निर्माण देख आई रेल यात्रियो को स्वच्छता ही सेवा संदेश दे, प्रतीकात्मक सफाई अभियान, के साथ ले स्वच्छता सैनिकों का गुलदस्ता भेंट कर शाल से सम्मानित किया गया।,में स्वच्छता संदेश के साथ प्रेरक रूप में कार्यजय रोटरी।