शाजापुर में स्वच्छता ही सेवा अभियान में आयोजित हुई विभिन्न गतिविधियां
स्वच्छ_भारत_अभियान अंतर्गत विगत 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2024 तक स्वच्छता ही सेवा अभियान-स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता थीम पर जिले में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन लगातार जारी हैं। इसी तारतम्य में आज जनपद पंचायत मो. बड़ोदिया की ग्राम पंचायतों के सफाई कर्मियों के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मो. बड़ोदिया में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। इसी तरह जनपद पंचायत कालापीपल की ग्राम पंचायत खोखराकलां के विद्यालय में बच्चों द्वारा स्वच्छता रैली निकालकर स्वच्छता की शपथ ली गई। साथ ही बच्चों के द्वारा श्रमदान कर ग्रामीणों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। ग्राम खरदोनकलां में विद्यार्थियों द्वारा मानव श्रृंखला का निर्माण कर स्वच्छता का संदेश दिया गया। साथ ही स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई। ग्राम कोठड़ी में स्वच्छता से संबंधित नारों का लेखन दिवारों पर किया गया।
जनपद पंचायत शुजालपुर के ग्राम कड़वाला में स्कूल बच्चों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। ग्राम उगली में सामुदायिक श्रमदान के साथ उपस्थित जन समुदाय को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। जनपद पंचायत शाजापुर के ग्राम लालाखेड़ी कुल्मी एवं सिरोलिया में स्वच्छता के लिए सामुदायिक श्रमदान कर स्वच्छता की शपथ ली
शाजापुर से संवाददाता राजकुमार धाकड़