मंगल भवन में नगर पालिका द्वारा स्वास्थ शिविर लगा कर नगर पालिका के स्वच्छता दूतों का किया गया स्वास्थ परिक्षण : NN81

Notification

×

Iklan

मंगल भवन में नगर पालिका द्वारा स्वास्थ शिविर लगा कर नगर पालिका के स्वच्छता दूतों का किया गया स्वास्थ परिक्षण : NN81

26/09/2024 | September 26, 2024 Last Updated 2024-09-26T11:35:55Z
    Share on

 नैनपुर

सत्येन्द्र तिवारी न्यूज नेशन 81 के लिए नैनपुर से

9399424203


मंगल भवन में नगर पालिका द्वारा स्वास्थ  शिविर लगा कर नगर पालिका के स्वच्छता दूतों का किया गया स्वास्थ परिक्षण



एंकर - हर वर्ष की तरह नगर पालिका परिषद द्वारा मुख्य नगर पालिका  अधिकारी के मार्गदर्शन में  नगर पालिका के मंगल भवन में स्वास्थ शिविर लगा कर शासन के दिशानिर्देशन में स्वच्छता दूतों का स्वास्थ परिक्षण किया गया ।जहा सिविल अस्पताल नैनपुर के बी एम ओ के द्वारा स्वच्छता दूतों को अपने स्वास्थ के प्रती हमेशा सजग रहने ओर समय समय में बी पी,शुगर, टी बी आदि और भी बीमारियों से संबंधित जांच कराते रहने हेतु बताया गया।जिससे समय से पहले हम अगर बीमारी पाई जाती है तो हम उसका इलाज समय रहते करा कर स्वस्थ रह सकें।इस स्वास्थ शिविर में सिविल अस्पताल नैनपुर से बी एम ओ डॉक्टर राजीव चावला के अलावा पैथोलॉजी का और फारमेशी स्टाफ  मौजूद रहा जिनके द्वारा कर्मचारियों को जांच कर दवाइयां दी गई ।इस शिविर में स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड एम्बेसडर सत्येन्द्र तिवारी,सुमित हरदाहा, राम गोहिया ,वैभव शुक्ला के अलावा नगर पालिका के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।