*दिल्ली में होगा अखिल भारतीय पुरातत्व सेवा सघ का राष्ट्रीय अधिवेशन।*
*भोपाल।* अखिल भारतीय पुरातत्व सेवा सघ का राष्ट्रीय अधिवेशन दिल्ली में होगा। संघ के राष्ट्रीय महासचिव भास्कर प्रसाद वर्मा (भोपाल)ने बताया की सघ का राष्ट्रीय अधिवेशन 15 सितंबर 2024 को धरोहर भवन, तिलक मार्ग नई दिल्ली मे आयोजित होगा। इस अधिवेशन मे देश के कोने-कोने से प्रतिनिधि भाग लेगें। इस कार्यकम के मुख्य अतिथि डा. वाई.एस रावत महानिदेशक भारती य पुरातत्व सवेक्षण नई दिल्ली. विशेष अतिथि प्रोफेसर आलोक त्रिपाठी, आनंद मधुकर अतिरिक्त महानिदेशक( प्र) सरवजीत सिंह निदेशक (प्र) डॉ. मनोज कुर्मी अधीक्षक पुरातत्व विद शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पी बालकृष्ण रेडंडी करेंगे। आयोजन मे भाग लेने के लिए राजेंद्र कुमार, राजेश जौहरी, हवासिंह,सजीव दास. रमेश ठाकुर, गुलाब यादव, बृजेश शर्मा , बदन सिंह, राजेश कुमार साहू, अभिलाष आदि ने अपील की है।