*मृत्यु भोज की बजाय शोक सभा का आयोजन नये परंपरा की शुरुआत*।
बताते चलें कि दिनांक ०६ सितंबर २०२४ को विकास खण्ड-जमालपुर मीरजापुर के पुर्व ब्लाक प्रमुख श्री आनंद कुमार सिंह,(भंटु) के पिता एवं वर्तमान ब्लाक प्रमुख श्रीमती मंजू सिंह के ससुर स्व०गोबिंद सिंह जी,उम्र लगभग ७४ वर्ष का निधन हो गया।तदोपरांत दिनांक १८ सितंबर २०२४,दिन-बुधवार को मृत्यु भोज की बजाय शोक सभा का आयोजन किया गया।जिसमे क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोगों द्वारा पहुंच कर उनके चित्र पर श्रद्धां सुमन अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दिया गया।दिन भर क्षेत्र के सांसद,विधायक से लेकर समस्त ग्राम प्रधान,क्षेत्र पंचायत सदस्य,जिला पंचायत सदस्य, किसान नेताओं सहित आप-पास के जिलों तमाम जनप्रतिनिधियों,गणमान्य लोगों का देर सायं तक तांता लगा रहा।आये हुए सभी मेहमानों का फल,मीठा खिलाकर स्वागत किया गया।परंपरा से हटकर मृत्यु भोज के जगह शोक सभा का आयोजन किया जाना लोगों के बीच एक चर्चा का विषय बना हुआ है।