नैनपुर
सत्येन्द्र तिवारी न्यूज नेशन 81 के लिए नैनपुर से
नैनपुर - आज दिनांक 5 सितंबर 2024 को शिक्षक दिवस के अवसर पर वार्ड क्रमांक 11 स्थित मंगल भवन में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा पंजवानी जी द्वारा सरस्वती जी एवं डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के छायाचित्रों पर माल्यार्पण व द्वीप प्रज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम में नगर के सेवानिवृत शिक्षक शिक्षिकाओं को तिलक वंदन कर तथा शाल श्रीफल देखकर सम्मानित किया गया। इसी तारतम्य में अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा पंजवानी जी द्वारा प्रस्तुत उद्बोधन में शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर सभी सेवानिवृत शिक्षक शिक्षिकाओं को उनके द्वारा किए जा रहे शैक्षणिक सद प्रयासों के लिए बधाई दी गई तथा आशा व्यक्त की गई कि वह गुरु शिष्य की महान गौरवशाली भारतीय परंपरा को सुदृण करते हुए उसे नई ऊंचाई प्रदान करेंगे। उक्त कार्यक्रम में अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा पंजवानी जी पार्षद श्रीमती निशा चंद्रोल जी श्री राजाराम शर्मा जी श्री नितिन ठाकुर जी श्री सुनील विश्वकर्मा जी मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री लक्ष्मण सिंह सरस जी सेवानिवृत शिक्षक शिक्षिकाएं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री बालकिशन खंडेलवाल जी पत्रकार बंधु श्री राम कुमार चौरसिया जी श्री सत्येंद्र तिवारी जी श्री विकास शुक्ला जी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।