• *उमरिया पुलिस (थाना पाली) की कार्यवाहीः- अपृह्ता को जिला कटनी से सकुशल दस्तयाब कर आरोपी के विरूद्ध की कार्यवाही*
• *विगत 24 घंटे में थाना पाली द्वारा 03 गुमशुदा बालिकाएं सकुशल दस्तयाब की गई*
पुलिस अधीक्षक उमरिया श्रीमति निवेदिता नायडू द्वारा गुम बालिकाओं / महिला संबंधी दर्ज अपराधो में संवेदनशीलता के साथ त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश के पालन में उमरिया पुलिस द्वारा गुम बालक / बालिकाओं की दस्तयाबी की कार्यवाही निरंतर जारी है । इसी कड़ी में उमरिया पुलिस द्वारा विगत 24 घंटे में 03 नाबालिग बालिकाओं को सकुशल दस्तयाब किया जाकर एक प्रकरण में आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही की गई है जिसका विवरण निम्नानुसार हैः-
*कार्यवाही विवरण 01 :-* दिनांक 03.08.2024 को फरियादी X निवासी मुडुलुहा टोला पाली द्वारा थाना पाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उसकी 16 वर्षीय लड़की Y बिना जानकारी के घर से कही चली गई है शंका है कि संदेही भारत उर्फ आनंद कोल बहलाफुसलाकर भगा कर ले गया है । फरिदायी की रिपोर्ट पर थाना पाली में अपराध क्रमांक 415/24 कायम कर विवेचना में लेकर आरोपी एवं अपृह्ता की पता-तलाश शुरू की गई पुलिस द्वारा भौतिक एवं तकनीकी साक्ष्यो के आधार पर काफी प्रयासो के परिणामस्वरूप अपृह्ता को जिला कटनी से दस्तयाब करने एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हाथ लगी प्रकरण में आरोपी के विरूद्ध विधिसंगत कार्यवाही करते हुये मामले की विवेचना की जा रही है ।
उपरोक्त कार्यवाही में उनि सरिता ठाकुर, प्र.आर. महेश मिश्रा, आर. वाकिफ , महिला आर. मनीषा एवं सायबर सेल से संदीप सिंह का सराहनीय योगदान रहा है ।
*कार्यवाही विवरण 02 व 03 :-* दिनांक 18.09.2024 एवं 19.09.2024 को फरियादी A एवं B ने अपनी 16 वर्षीय बालिकाओं के घर से बिना जानकारी के कही चले जाने एवं किसी अज्ञात द्वारा बहलाफुसलाकर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई जिस पर थाना पाली में अपराध क्रमांक 483/24 व 485/24 कायम कर विवेचना में लेकर गुमशुदा बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु पुलिस टीम द्वारा प्रयास शुरू किये गये पुलिस टीम द्वारा मामले में दोनो गुमशुदा बालिकाओं को प्रकरण कायमी के 01 से 02 दिन के अंदर ही सकुशल खोजकर वैधानिक कार्यवाही करते हुये परिजनो से मिलाया गया ।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना पाली से उनि सरिता ठाकुर , प्र.आर. नरेन्द्र मार्को, प्र.आर. दिनेश नामदेव, महिला आर. तनु द्विवेदी का सराहनीय योगदान रहा है ।
इस प्रकार उमरिया पुलिस द्वारा विगत 24 घंटे में 03 अपृह्त / गुमशुदा बालिकाओं को दस्तयाब कर परिजनो से मिलाया गया है साथ ही दस्तयाबी की कार्यवाही उमरिया पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में निरंतर जारी है ।