। स्लग: --- श्री बालीपुर धाम में भाद्र शुक्ल पक्ष में हवन हुआ ।
दुर्गा सप्तशती के पाठ किए गए।
श्रीफल एवं घी की आहुती दी गई।
पत्रकार: --हर्ष पाटीदार की रिपोर्ट।
स्थान : -मनावर
विओ :------मनावर के समीपस्थ ग्राम बालीपुर में पुण्य सलिला, जीवन दायिनी मां नर्मदा के उतरी तट पर बसे श्रीधामबालीपुर में श्री श्री 1008 श्री गजानन जी महाराज अंबिका आश्रम में भाद्र शुक्ल पक्ष की सप्तमी, अष्टमी एवं नवमी को यज्ञ हुआ। श्री योगेश जी महाराज एवं श्री सुधाकर जी महाराज के सानिध्य में हवन हुआ । श्री सद्गुरु सेवा समिति के जगदीश पाटीदार ने बताया कि श्री बाबाजी के अनुरूप ही पूजन एवं हवन का कार्यक्रम होता है। 101 ब्राह्मणों की उपस्थिति में श्री दुर्गा सप्तशती का पाठ कर दशांश हवन किया गया ।दुर्गा सप्तशती के 13 पाठ कर स्तुति एवं क्षमा प्रार्थना की की गई। भरकोला का भोग लगाया गया । मंत्रो को बोलकर श्रीफल एवं घी की आहुति यज्ञ में दी गई । नवार्ण मंत्र का जाप किया गया तथा आहुति डाली गई।कन्या पूजन हुआ। हनुमान चालीसा का पाठ किया गया ।गुरु जी की आरती, माता जी की आरती की गई ।तीनों दिवस विशाल भंडारा हुआ।गुरु भक्तों की उपस्थिति अच्छी रही।