आखिर बंद ही करना पड़ा जी डी हॉस्पिटल कल्याणपुर : NN81

Notification

×

Iklan

आखिर बंद ही करना पड़ा जी डी हॉस्पिटल कल्याणपुर : NN81

01/09/2024 | September 01, 2024 Last Updated 2024-09-01T08:49:50Z
    Share on

 खबर: आखिर बंद ही करना पड़ा जी डी हॉस्पिटल कल्याणपुर ।



सीएमओ ने आई जी र एस से आई शिकायत का संज्ञान लेते हुए कल्याणपुर स्थित जी डी हॉस्पिटल की जांच करवाई और सील करने की कार्यवाही 

की। अस्पताल मानकों के बिना चलता मिला, इस छेत्र  में ऐसे अवैध और मानक विहीन कई हॉस्पिटल चल रहे हैं ।

न सीएमओ का कोई सर्टिफिकेट न सर्टिफाइड डॉक्टर्स, न ही 

अनुभवी पैरामेडिकल स्टॉफ़ , खुलेआम मरीज़ों  को लुटा जा रहा और उनकी जान भी आफत मैं डाली जा रही । सीएमओ ने 27 अगस्त को जिलाधिकारी को अपनी रिपोर्ट  दी जिसमे निरीक्षण के दौरान न मरीज मिला न ही एमबीबीएस डॉक्टर, 

संचालक सौरभ सिंह का कहना है की लाइसेंस के लिए आवेदन किया गया है।

ये हॉस्पिटल कल्याणपुर और पुराना शिवली रोड पे है और भी कई अस्पताल यूँही संचालित हो रहे ।

संवाददाता: प्रवीण त्रिपाठी NN81, कानपुर