ग्राम पायली में भारी संख्या सागोन की सिल्ली जप्त की फॉरेस्ट विभाग ने - NN81

Notification

×

Iklan

ग्राम पायली में भारी संख्या सागोन की सिल्ली जप्त की फॉरेस्ट विभाग ने - NN81

30/09/2024 | September 30, 2024 Last Updated 2024-09-30T11:55:42Z
    Share on

 नैनपुर

सत्येन्द्र तिवारी न्यूज नेशन 81 के लिए नैनपुर से



ग्राम पायली में भारी संख्या सागोन की  सिल्ली जप्त की फॉरेस्ट विभाग ने 


एंकर - नैनपुर - जैसा की देखा जा रहा है नैनपुर के आसपास के जंगलों में इमारती लकड़ी सागोन के पेड़ों को काट कर लगातार जगलों को खोखला किया जा रहा है। वैसा ही एक मामला कल देखने में आया जहां ग्राम वासियों के द्वारा उच्चस्तर पर अधिकारियों को जानकारी दी गई की गांव के समीप खेत के पास सागोन के हरे झाड़ों को काटकर सिल्ली बनाकर लकड़ी चोरों ने जो फर्नीचर काम करते हैं  ने सिल्ली बनाकर रख दिया था ।और रात के अंधेरे में ले जाने के उद्देश्य से छोड़ कर चले गए थे।जिसे समय रहते ग्रामवासियों ने उच्चाधिकारियों को जानकारी दी ।जिस पर ऊपर से प्रेशर के चलते वन विभाग के अमले ने मौके पर पहुंच कर सिल्ली जब्त की।इस कार्यवाही को मोहगांव परियोजना मंडल मंडल के परियोजना परिक्षेत्र नैनपुर के द्वारा कार्यवाही की गई इसमें बामणी प्यारो नैनपुर एवं समस्त गोंडी पीठ के वन विभाग का हमला उपस्थित रहा जहां इस कार्रवाई के दौरान मौके पर 36 नाग सागोन की पटिया और सिल्ली कुल मिलाकर के 0.330 घन मीटर माल ,por नंबर 255/11 दर्ज किया गया।ग्राम वासियों के सामने पंचनामा बना कर  माल  कर नैनपुर परिक्षेत्र के धनौरा गोदाम में जब्त कर रखा गया। इस कार्य वही पर उच्च अधिकारियों से संपर्क करने  पर उनके द्वारा संतुष्टि पूर्ण ज़बाब नही दिया गया और  कुछ भी  कहने से बचते रहे। 

कीमती  हरे वृक्ष किसने काट कर सिल्ली बाना कर  जंगल से गांव को सीमा तक किसने लाया यह सोचनीय विषय है।यह पहला मामला नही है इसके पहले भी ग्राम वासियों को सजगता के कारण इस प्रकार को कार्यवाही कर सिल्लियां जप्त को जा चुकी हैं। ग्रामवासियों ने वन भिभाग के उच्च अधिकारियों से मांग को हे को ग्राम पायली में फॉरेस्ट की एक चौकी खोली जाए।क्योंकि पहले भी यहां पर फॉरेस्ट का ऑफिस हुआ करता था अभी भी पायली ग्राम में फॉरेस्ट का भवन बना हुआ हे वहां चौकीदार के रखने को व्यवस्था वन विभाग जल्द से जल्द करे।जिससे जंगलों को कटने से बचाया जा सके।