विभागीय राज्य स्तरीय साइकिलिंग क्रीड़ा प्रतियोगिता सम्पन्न हुई - NN81

Notification

×

Iklan

विभागीय राज्य स्तरीय साइकिलिंग क्रीड़ा प्रतियोगिता सम्पन्न हुई - NN81

29/09/2024 | September 29, 2024 Last Updated 2024-09-29T05:48:50Z
    Share on

 नैनपुर

सत्येन्द्र तिवारी न्यूज नेशन 81 के लिए नैनपुर से 9399424203



विभागीय राज्य स्तरीय साइकिलिंग क्रीड़ा प्रतियोगिता सम्पन्न हुई 

केबिनेट मंत्री ने प्रतिभागियों को बांटे पुरस्कार

 

     

  एंकर - नैनपुर दिनाँक - 28-09-24 को शास. कन्या उच्च.माध्य.विद्यालय नैनपुर में विभागीय राज्य स्तरीय साइकिलिंग क्रीड़ा प्रतियोगिता सम्पन्न हुई ,इस प्रतियोगिता में 21 जिले से जनजातीय कार्य विभाग के खिलाड़ियों ने सहभागिता किया ,उपरोक्त क्रीड़ा प्रतियोगिता में मण्डला जिले की टीम ओभर ऑल चेम्पियन रही , प्रतियोगिता के समापन अवसर पर माननीया संपतिया उइके केबनिट मंत्री मध्यप्रदेश शासन के आगमन में स्कूल प्राचार्य सुषमा मिश्रा के द्वारा तिलक लगाकर और पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।उसके पश्चात कार्यक्रम के प्रारंभ में सरस्वती माता के छाया चित्र के सामने दिप्प प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूवाद की। जहां आगंतुक अतिथियों के द्वारा प्रतियोगिता में विजेता बच्चों को और अंतरराष्ट्रीय पिट्टू प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने पर प्रतिभागियों का समान और पुरुषकार वितरण किया । इस सम्मान समारोह कार्यकर्म में केबिनेट मंत्री सपमतिया उईके कृष्णा पंजवानी नगर पालिका अध्यक्ष , भगवती श्रीधर , राजाराम शर्मा , अंजनी तिवारी , नितिन ठाकुर , लक्ष्मी परते , जिला क्रीड़ा अधिकारी मंगल सिंह पन्द्रे , प्राचार्य मिश्रा मैडम , प्रदीप समुद्रे उपस्थित रहे , प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने में डी. एस. ठाकुर , दिनेश बघेल , गौतम सुर , अवध कुमार पटैल , महेश मरावी , जमादार धुर्वे , दिनेश वरकड़े , के राव भास्कर , सीमा थेरोट ,आदि का योगदान रहा , आवास व्यवस्था में प्रतिभा कुशराम , परस्ते मैडम , राजू तेकाम , राकेश मरावी का विशेष योगदान रहा , सुरक्षा व्यवस्था में थाना नैनपुर , व एन.सी.सी.कैडेट एवं स्वास्थ्य विभाग का विशेष योगदान रहा , इस प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी शालेय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सहभागिता करेंगे , सभी चयनित खिलाड़ी को खेल प्रेमियों ने बधाई व शुभकामनाएं दी ।

विभागीय क्षेत्रीय/राज्य स्तरीय रोड साइकिलिंग प्रतियोगिता के

सीनियर बालक वर्ग टाइम ट्रायल में प्रथम - दुपाल , दुतीय अल्ताफ , सीनियर बालिका वर्ग में प्रथम सुमन नेटी , दुतीय निशा धुर्वे , जूनियर बालक वर्ग में प्रथम इंद्रजीत , दुतीय गदेश , जूनियर बालिका वर्ग में प्रथम स्नेहा , दुतीय वंदना , मिनी बालक वर्ग में प्रथम नीलेश , दुतीय रोहित , मिनी बालिका वर्ग में प्रथम विनीता उइके , दुतीय आराधना , मास स्टाट में प्रथम गौरव , दुतीय अवधेश , सीनियर बालिका प्रथम राजेश्वरी सैयाम , दुतीय संतोषी , जूनियर बालक प्रथम यश उइके , दुतीय अजीत मरकाम , मिनी बालक संजय कमरे , दुतीय हेमसिंह , मिनी बालिका प्रथम द्रोपदी ठाकुर , दुतीय नागेश्वरी। 

एवं साथ ही साउथ एशियन पिट्टू चेम्पियनशिप में गोल्ड मैडल प्राप्त खिलाड़ी , रविप्रकाश , अभिषेक , लकी मशराम , सुमेश बंदेवार , सुप्रिया झारिया , स्मिता मरावी को ट्रेक सूट व प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया ,राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता कर्नाटक में गोल्ड मैडल सुरूति , दीपाली , गरिमा , रचना ने गोल्ड मैडल प्राप्त की इनको भी समानित किया गया ।

वाइट - 1 - संपतिया उइके केबिनेट लोकस्वस्थ एवं यांत्रिक विभाग 

2- मुस्कान ठाकुर साइकिल रेस प्रतिभागी