नैनपुर
सत्येन्द्र तिवारी न्यूज नेशन 81 के लिए नैनपुर से
9399424203
घर घर बिराजे लम्बोदर
लग रहे मोदक का भोग
एंकर - नैनपुर नगर में इस समय धर्म मय माहोल बना हुआ हे। जहां देखो वहीं हर घर में भगवान गणेश बुद्धि के दाता गजानन बिराज मान हैं। कहीं भजन तो कहीं पूजन में लगे हैं भक्त गण।तरह तरह के गजानन भक्तों का में मोह रहे हैं।मूर्ति कारों ने अपनी कला से भगवान गणेश को मूर्ति में जान डालने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।