Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

नैनपुर पुलिस की तत्परता से 12 घंटे के अंदर गुम हुए बैग को ढूंढकर वास्तविक मालिक को किया वापस : NN81

 नैनपुर

सत्येन्द्र तिवारी न्यूज नेशन 81के लिए नैनपुर से

,9399424203


*नैनपुर पुलिस की तत्परता से 12 घंटे के अंदर गुम हुए बैग को ढूंढकर वास्तविक मालिक को किया वापस*



नैनपुर - मंडला जिले के नैनपुर पुलिस ने 12 घंटे के अंदर गुम हुए बैग को ढूंढ कर वास्तविक मालिक को सौंपा है। घटना दिनांक 6 अक्टूबर दिन रविवार की रात्रि करीब 8:00 बजे नैनपुर के वार्ड क्रमांक 5 निवासी मीनू तिवारी जो कि ग्राम पिंडरई से मीटिंग में शामिल होकर अपने घर लौट रही थी। इस दौरान पिंडरई और पौड़ी के बीच स्कूटी से बैग कहीं रास्ते में गिर गया। जिसमें दो मोबाइल, जेवर, नगदी एवं कीमती दस्तावेज रखे हुए थे। इस दौरान जब आवेदिका मीनू तिवारी नैनपुर पहुंची तभी स्कूटी में देखा तो बैग नही था। इसके बाद आनन - फानन में आवेदिका नैनपुर पुलिस थाने पहुंची और नैनपुर थाना प्रभारी बलदेव सिंह मुजाल्दा को अवगत कराया। नैनपुर थाना प्रभारी के द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल माननीय पुलिस अधीक्षक को जानकारी दी।  पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा के द्वारा नैनपुर पुलिस एवं साइबर टीम की टीम गठित की गई और सक्रियता से रात्रि से नैनपुर- पिंडरई मार्ग पर सर्चिंग अभियान चलाया। इस दौरान मोबाइल की लोकेशन के आधार पर पिंडरई और पौड़ी के बीच राइस मिल के पास झाड़ियां में बैग आज दिनांक को बरामद हुआ। इसके बाद नैनपुर पुलिस के द्वारा आवेदिका मीनू तिवारी को नैनपुर पुलिस थाने में बुलाकर बैग की पहचान कर बैग सुपुर्द किया।  इस दौरान आवेदिका मीनू तिवारी अपना बैग मिलने के बाद नैनपुर पुलिस प्रशासन के प्रति आभार प्रकट किया।


*इनकी रही भूमिका*


बलदेव सिंह मुजाल्दा (थाना प्रभारी),  उप निरीक्षक निधि नेमा, प्रधान आरक्षक प्रशांत,प्रधान आरक्षक शेख समद,आरक्षक नंदकिशोर,आरक्षक हेमंत,आरक्षक सूर्य चंद्र बघेल (साइबर),आरक्षक सुरेश भटेरे (साइबर)  एवं महिला आरक्षक प्रतिभा बघेल की भूमिका रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes