नौरोजाबाद//उमरिया
**सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह।
संसदीय क्षेत्र 12 शहडोल मध्य प्रदेश के नाम सौंपें ज्ञापन।**
पत्रकार
मदनलाल बर्मन
विज्ञापन बुकिंग के लिए संपर्क करें
संपर्क नंबर 9009610955
उमरिया जिले के जनपद पंचायत करकेली अंतर्गत ग्राम धनवाही में ओपन कुली कंचन खदान के कारण नष्ट हुई परिसंपत्ति का मुआवजा राशि दिलाए जाने को
लेकर जिला पंचायत सदस्य मीना कैलाश सिंह ने शहडोल संभाग के सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह के निज निवास पहुंचकर सौंपें ज्ञापन।
उमरिया
ग्राम पंचायत घुल घुली के ग्राम धनवाही में ओपन खुली कंचन खदान से अधिग्रहण के द्वारा, धनवाही अधिग्रहण क्षेत्र में स्थित परिसंपत्ति
1. हैंड पंप 2. सी .सी. रोड 3. रफ्टा 4. बिल्डिंग विद्यालय भवन आदि था।
जिसमें एस. ई .सी .एल. के द्वारा सिर्फ बिल्डिंग भवन की राशि कलेक्टर महोदय के खाते में जमा की गई है।
अन्य परिसंपत्ति की कोई मुआवजा राशि ना तो पंचायत को ना ही शासन को उपलब्ध कराई गई है
ओपन खुली कंचन खदान के उच्च अधिकारियों के लापरवाही के कारण आज दिनांक तक परिसंपत्ति की मुआवजा राशि अभी तक जिला प्रशासन को नहीं सौंप गई,
इसी को लेकर एस. ई .सी. एल. से उपरोक्त सभी कार्यों की मुआवजा राशि अति शीघ्र दिलाए जाने को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है।