*परीक्षा केंद्र बनाने की जांच में 16 विद्यालय पाए गए*
जिला संवाददाता आरके शर्मा
अंबेडकरनगर। यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसी दौरान जांच में 16 विद्यालय बंद पाए गए। जो विद्यालय मिले उनकी फीडिंग का कार्य चल रहा है। 20 अक्तूबर तक पूरी रिपोर्ट कार्यालय सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद को भेज दी जाएगी।
माध्यमिक शिक्षा परिषद ने परीक्षा केंद्रों के निर्धारण के लिए 25 सितंबर को जिले के 378 विद्यालयों की सूची अपलोड कर स्थलीय निरीक्षण के निर्देश दिए। जिलाधिकारी के निर्देश पर तहसील स्तरीय समिति टीम का गठन किया गया। बीते दिनों हुई जांच के बाद टीम ने रिपोर्ट डीआईओएस कार्यालय को भेजी। इसके अनुसार अलग-अलग क्षेत्रों में 16 विद्यालय बंद मिले हैं।
इन विद्यालयों में किसी भी छात्र का नामांकन नहीं पाया गया। अलग-अलग कारणों से विद्यालयों का संचालन नहीं हो रहा है। शेष बचे 362 विद्यालयों की रिपोर्ट को फीड किए जाने का काम चल रहा है। इसे रविवार को परिषद की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा। इसके बाद बोर्ड द्वारा दो नवंबर को आवश्यक अपडेट के साथ अपलोड किया जाएगा। इसी के बाद सूची का यहां प्रकाशन होगा। छह नवंबर तक केंद्रों को लेकर आपत्तियां ली जाएंगी। जांच के बाद 28 नवंबर को परीक्षा केंद्रों की सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।
डीआईओएस गिरीश कुमार ने बताया कि बीते दिनों निरीक्षण टीम को 16 विद्यालय बंद मिले हैं। अन्य स्कूलों की जानकारी बोर्ड को दी जा रही है। परीक्षा केंद्रों के निर्धारण की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है।