ललितपुर : भारत मंडपम, नई दिल्ली में आयोजित आईटीयू (अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ) के कलाइडोस्कोप 2024 संगोष्ठी में बोले जिलाधिकारी
भारत मंडपम, नई दिल्ली में आयोजित आईटीयू (अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ) के कलाइडोस्कोप 2024 संगोष्ठी में जिलाधिकारी ललितपुर श्री अक्षय त्रिपाठी ने सतत स्मार्ट गांवों के भविष्य पर शोध प्रस्तुति दी, उन्होंने कहा कि AI सक्षम प्लेटफार्म ‘‘डिजिग्राम’’ “विलेज इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर“ (VICCC) का प्रयोग कर गांवों को डिजिटल गांव बदलने में सक्षम है उन्होंने कहा की गांव का विकाश ही देश का विकाश है जब तक गांव विकसित नही होंगे तब तक देश का विकसित होना असम्भव है और इसे हम सिर्फ टेक्नोलॉजी के आधार पर कर सकते है जिसे गांव तक पहुंचाना है श्री त्रिपाठी को कलाइडोस्कोप 2024 संगोष्ठी में प्रस्तुति देने के लिए बुलाया गया था
रिपोर्ट : ब्यूरो प्रमुख जयहिंद सिंह