नैनपुर
सत्येन्द्र तिवारी न्यूज नेशन 81 के लिए नैनपुर से
9399424203
24 अक्टूबर विश्व पोलियो दिवस
रोटरी क्लब आफ नैनपुर जंक्शन
" प्रयास "
एंकर - अन्तर्राष्ट्रीय पोलियो दिवस _ इंटरनेशनल रोटरी डा जोन्स सालफ पोलियो ड्रॉप पोलियोमाइलाटिस के खिलाफ टीका विकसित करने वाली टीम के नेतृत्वकर्ता की स्मृति में समग्र पोलियो मुक्त विश्व के संकल्प के साथ सन 1985 में रोटरी (मानवता ही सेवा है) सेवा कार्य मेंसब गतिविधियों में सर्वोपरि मान अपनाया था। इस तारतम्य में रोटरी क्लब नैनपुर जंक्शन अपने संसाधनों में विश्व पोलियो दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में पेरामेडिकल छात्राओं, नर्सिंग ट्रेनरके साथ शिक्षण विभाग के साथ रोटरी ड्रीम पोलियो मुक्त विश्व में (हर बार दो बूंद जिंदगी के)के अभियान में समर्पित भाव से सहयोगी शासकीय हेल्थ वर्कर टीम के पदाधिकारियों के साथ फील्ड वर्कर स्टाफ को गुलदस्ता,शाल से सम्मानित किया।