इंदौर मध्य प्रदेश अग्रसेन महासभा का 36 व स्थापना दिवस : NN81

Notification

×

Iklan

इंदौर मध्य प्रदेश अग्रसेन महासभा का 36 व स्थापना दिवस : NN81

06/10/2024 | October 06, 2024 Last Updated 2024-10-06T07:13:51Z
    Share on

 इंदौर मध्य प्रदेश अग्रसेन महासभा का 36 व स्थापना दिवस।     स्थापना दिवस पर पर कार्यक्रम… सेवा क्षेत्र, मेधावी छात्रों का, खेलकूद की दक्षता का होगा सम्मान।


*श्री अग्रसेन महासभा इन्दौर* अपना ३६ se वाँ स्थापना दिवस ६ अक्टूबर को स्थानीय भंडारी फार्म एंड रिसोर्ट पर सांयकाल 7 बजे मनाने जा रही हैं, कार्यक्रम में भास्कर ग्रुप के श्री गिरीश जी अग्रवाल, पुलिस आयुक्त श्री राकेश गुप्ता जी, विनोद जी अग्रवाल की उपस्थिति में संस्था के पूर्व अध्यक्षों का, तथा विभिन्न सामाजिक सेवा क्षेत्र में अग्रणी गणमान्य विभूतियों का अभिनंदन होगा, देहदानी परिवार का प्रेरणा देने हेतु सम्मान, संघ लोक सेवा आयोग से चुनी गई पलक अग्रवाल तथा कला, गेम्स के क्षेत्र में समाज का विश्वव्यापी नाम रोशन करने वाले गुणीजनों का भी सम्मान होना ।


स्थापना दिवस के संयोजक श्री विष्णु प्रसाद बिन्दल, अरूण अग्रवाल आष्टा वाले व श्री अरूण जैन हाय वे, सक्रियता से कार्यक्रम   हेतु कार्यरत है, गात्यव रहे कि महासभा की स्थापना २ अक्टूबर १९८८ में हुई थी व तभी से समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दे रही हैं व प्रोत्साहन हेतु सम्मान समारोह के माध्यम से स्थापना दिवस मनातीं है, कार्यक्रम में सर्व श्री मोतीलाल जी अग्रवाल, प्रह्लादराय टेकडीवाल, मदनलाल चौधरी,सिंघानिया पारमार्थिक ट्रस्ट व कृष्णा विनोद सिंधानिया ट्रस्ट के अलंकरण प्रदान किये जाते है, जिससे सेवा व प्रतिभा विस्तार हेतु प्रोत्साहित किया जा सके। संस्था अध्यक्ष सीए एस एन गोयल व सचिव ओम अग्रवाल ने कार्यक्रम में उपस्थिति प्रदान करने हेतु निवेदन किया है। पराग अग्रवाल इंदौर मध्य प्रदेश