पतारा में दो तेज़ रफ़्तार से आ रही बाइकें आपस में टक्कराई, 4 घायल : NN81

Notification

×

Iklan

पतारा में दो तेज़ रफ़्तार से आ रही बाइकें आपस में टक्कराई, 4 घायल : NN81

27/10/2024 | अक्टूबर 27, 2024 Last Updated 2024-10-27T16:20:56Z
    Share on

 खबर: पतारा में दो तेज़ रफ़्तार से आ रही बाइकें आपस में टक्कराई, 4 घायल।


कानपुर के पतारा में तेज रफ्तार बेकाबू बाइकों की टक्कर में चार घायल दो को गंभीर हालत में कानपुर रेफर किया|शनिवार की शाम कस्बे के स्टेशन रोड के सामने कबरई रोड हाइवे पर तेज रफ्तार बाइकों में आमने भिड़ंत हो गयी।जिसमें संग्राम सिंह (33) पुत्र मुंशी लाल निवासी रजनापुर, (भाऊपुर) थाना सचेंडी कानपुर नगर सत्यप्रकाश तिवारी (42) रामप्रकाश तिवारी निवासी कसिगवां थाना बिधनू, शिवचंद्र(24) पुत्र राजाराम निवासी गोपालपुर थाना नरवल तथा प्रमोद कुमार शुक्ला (50) पुत्र स्वर्गीय प्रेमनारायण शुक्ला निवासी ककरइहा थाना घाटमपुर सहित चार लोग घायल हो गये।

राहगीरों की सूचना पर 108एंबूलेंस से घायलों को लहूलुहान हालत में सीएचसी में भर्ती कराया गया।वहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर संग्राम सिंह व प्रमोद कुमार शुक्ला सहित दोनों को गंभीर हालत में हैलेट अस्पताल कानपुर रेफर कर दिया डॉक्टरों ने दोनों की हालत चिंताजनक बताई है।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक सवार हेलमेट नहीं लगाए थे।

संवाददाता: विकास कुमार सिंह, कानपुर नगर