*मिशन शक्ति फेज 5 के तहत छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया*
उत्तर प्रदेश शासन द्वारा महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वाबलम्बन हेतु प्रारम्भ की गई महत्वकांक्षी योजना "मिशन शक्ति" फेज-5 के तहत जनपद शाहजहांपुर पुंवाया के कैम्ब्रिज कान्वेंट स्कूल में एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी व एसडीम पुवायां और विशेष महिला सुरक्षा टीम ने छात्र-छात्राओं को संबोधित किया। उन्हें महिलाओं के हित में चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं और सुरक्षा हेतु प्रचलित हेल्पलाइन नंबरों के बारे में बताया गया
महिला हेल्पलाइन नंबर 1090, पुलिस आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर 112, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930, आपातकालीन सेवा नंबर 108 और घरेलू हिंसा हेल्पलाइन नंबर 181 के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।इसके अलावा, साइबर अपराध और डिजिटल सुरक्षा के बारे में भी जानकारी दी गई। उत्तर प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, कन्या सुमंगला योजना और निःशुल्क टेबलेट योजना के बारे में भी बताया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को सशक्त और जागरूक करना है, ताकि वे अपने अधिकारों के लिए आवाज उठा सकें और अपनी सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठा सकें।
देवेंन्द्र पटेल ब्यूरो चीफ शाहजहांपुर की रिपोर्ट