उमरिया-**देश के प्रधानमंत्री जी ने 9.4 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसानों के खातों में 20 करोड़ से अधिक की राशि सिंगल क्लिक से अंतरित की जिले के 86 316 किसानों के खाते में 17 2632000 रुपये अंतरित।
उमरिया 5 अक्टूबर को देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने वाशिम महाराष्ट्र से 9.4 करोड रुपए से अधिक लाभार्थी किसानों के खाते में 20 करोड़ से अधिक की राशि सिंगल क्लिक से अंतरित की जिसमें जिले के 86316 किसानों के खाते में 172632000 रुपये अंतरित हुए।
कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कलेक्टर सभागार में देखा एवं सुना गया। इस अवसर पर कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन, अपर कलेक्टर श्री गोविंद सिंह मरकाम, एसडीएम सीता डेहरिया, डिप्टी कलेक्टर मीनाक्षी इंगले, तहसीलदार सतीश सोनी, नायब तहसीलदार विनोद वर्मा, एसएलआर एल के शर्मा, पत्रकार एवं किसान गण उपस्थित रहे।
मदनलाल बर्मन
संपर्क नंबर
9009610955