पिपलियामण्डी पुलिस की गिरफ्त में अंतर्राज्यीय एम.डी.एम.ए. तस्कर //
* 400 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एम.डी.एम.ए. के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
* 200 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम भी जप्त
* मादक पदार्थ परिवहन मे प्रयुक्त मोटर सायकल की गई जप्त
* ****
पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा अवैध मादक पदार्थ की धरपकड एंव अवैध मादक पदार्थो की तस्करी पर रोकथाम हेतु चलाये गये अभियान के दौरान कार्यवाही हेतु श्रीमान अभिषेक आनंद पुलिस अधीक्षक जिला मन्दसौर द्वारा निर्देश दिये थे । श्री गौतम सोलंकी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला मन्दसौर एंव श्री नरेन्द्र सोलंकी अनुविभागीय अधिकारी प्रभारी पुलिस अनुभाग मल्हारगढ़ के मार्गदर्शन एवं श्रीमान थाना प्रभारी थाना पिपलियामडी निरीक्षक विक्रम सिंह इवने के कुशल नेतृत्व में अंतर्राज्यीय मादक पदार्थ तस्कर को अवैध मादक पदार्थ एम.डी.एम.ए. व अफीम के साथ पकडने मे मिली सफलता ।
संक्षिप्त विवरणः- दिनांक 30.09.2024 को थाना पिपलियामण्डी क्षैत्र अन्तर्गत रात्री वाहन चैकिंग के दौरान दो व्यक्ति हिरो एच एफ डिलक्स मोटर सायकल क्रमांक MP.14.ZE.5654 पर आते दिखे जिनको चैक करने पर आऱोपी ईरफान पिता अब्दुल गफुर उम्र 38 साल निवासी डग थाना डग जिला झालावाड राजस्थान के पास से 200 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एम.डी.एम.ए. व 200 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम तथा आरोपी प्रकाश पिता मदनलाल प्रजापत उम्र 36 साल निवासी तरनोद थाना सुवासरा जिला मंदसौर के पास से 200 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एम.डी.एम.ए. को जप्त कर आरोपियो के विरूद्ध अपराध क्रमांक 244/2024 धारा 8/18,22 एन.डी.पी.एस. एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया आरोपियो से अवैध मादक पदार्थ के संबंध मे पुछताछ करते आरोपियो द्वारा मुन्ना लाला निवासी चाचुरनी जिला झालावाड राजस्थान से अवैध मादक पदार्थ एम.डी.एम.ए. व अफीम लेकर आना बताया है । जिसके आधार पर प्रकरण मे मुन्ना लाला निवासी चाचुरनी जिला झालावाड राजस्थान को आरोपी बनाया गया है जिसकी तलाश की जा रही है । दोनो आरोपिगण से अपराध के संबंध मे विस्तृत पुछताछ की जाकर अग्रिम कार्य़वाही की जावेगी ।
नाम गिरफ्तार आरोपीः
ईरफान पिता अब्दुल गफुर उम्र 38 साल निवासी डग थाना डग जिला झालावाड राजस्थान
प्रकाश पिता मदनलाल प्रजापत उम्र 36 साल निवासी तरनोद थाना सुवासरा जिला मंदसौर
नाम फरार आरोपीः-
मुन्ना लाला निवासी चाचुरनी जिला झालावाड राजस्थान
जप्तशूदा मश्रूका
400 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एम.डी.एम.ए. कीमती 40,00,000/- रुपये
200 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम कीमती 40000/-
मोटर सायकल क्रमांक MP.14.ZE.5654 कीमती 40,000/- रूपये
आरोपियो के 02 एंड्रायड मोबाईल फोन
सराहनिय कार्यः- उक्त कार्यवाही में निरीक्षक विक्रम सिंह इवने, उनि रितेश नागर, उनि इंदु इवने, प्र आर राजवीर सिंह यादव, प्र आर 347 रामनारायण नागदा, आर देवेन्द्र सिंह हाडा, आर वाजीद खान, आर पवन सिंह बोराना, आर अविनाश जैन, आर 507 राहुल पाटीदार, आर 407 घनश्याम नागदा, आऱ चालक सुंदर सिंह का सराहनीय योगदान रहा ।