“पुलिस स्मृति दिवस” के अवसर पर पुलिस अधीक्षक अमर शहीद जवानों को पुष्प चक्र अर्पित करते हुए दी गई श्रद्धांजलि - NN81

Notification

×

Iklan

“पुलिस स्मृति दिवस” के अवसर पर पुलिस अधीक्षक अमर शहीद जवानों को पुष्प चक्र अर्पित करते हुए दी गई श्रद्धांजलि - NN81

21/10/2024 | अक्टूबर 21, 2024 Last Updated 2024-10-21T09:52:33Z
    Share on



जिला संवाददाता आरके शर्मा

पुलिस स्मृति दिवसः- 21 अक्टूबर 1959 का दिन था, लद्दाख के हॉट-स्प्रिंग के पास CRPF (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) की पेट्रोलिंग पार्टी के तीन ऑफिसर्स को भारत-तिब्बत बॉर्डर पर चीनी सैनिकों ने अपनी हिरासत में ले लिया, अगले दिन जब उनकी तलाश में सीआरपीएफ की टीमें गई तो उन पर पहले से घात लगाकर बैठे चीनी सैनिकों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी । सीआरपीएफ के जवानों ने भी उस हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया लेकिन उस अचानक हुए हमले में सीआरपीएफ के 10 जवान शहीद हो गए तथा सात अन्य जवान घायल हो गए, उसी दिन से उन 10 वीर सीआरपीएफ जवानों की शहादत को याद करते हुए प्रत्येक वर्ष संपूर्ण भारतवर्ष में 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता है ।

जनवरी 1960 में भारत के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पुलिस महानिरीक्षकों की वार्षिक बैठक में लिए गए निर्णय के बाद से " प्रत्येक वर्ष ड्यूटी के दौरान अपनी जान गंवाने वाले और लद्दाख में शहीद हुए वीर पुलिसकर्मियों के बलिदान के सम्मान में हर वर्ष 21 अक्टूबर को (पुलिस स्मृति दिवस) नेशनल पुलिस डे मनाया जाता है ।

उपरोक्त परिपेक्ष में प्रत्येक वर्ष की भाँति आज दिनांक 21-10-2024 को पुलिस स्मृति दिवस-2023 पर पुलिस अधीक्षक अम्बेडकरनगर डॉ0 कौस्तुभ द्वारा पुलिस लाइन में प्रतीकात्मक शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर कर्तव्यपथ पर अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले शहीद पुलिस कर्मीयों को भावभीनी श्रद्धान्जलि अर्पित कर सलामी दी गयी । इस दौरान उपस्थित सभी पुलिस अधिकारी/ कर्मचारीगणो को पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा वर्ष 2023-2024 (एक वर्ष) में अपने कर्तव्य पालन के दौरान शहीद हुये उत्तर प्रदेश पुलिस के जवानों की शहादत के विषय में अवगत कराया गया ।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक अम्बेडकरनगर डॉ0 कौस्तुभ,अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी श्री विशाल पाण्डेय, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री श्याम देव क्षेत्राधिकारी टाण्डा श्री शुभम कुमार, क्षेत्राधिकारी लाइन श्री सुरेश कुमार मिश्रा, क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षु श्री विशाल गुप्ता , प्रतिसार निरीक्षक रिजर्व पुलिस लाइन अम्बेडकरनगर श्री राजीव कुमार राय सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे।