भाजपा का ध्वज ओढ़ाकर दी कमल ताम्रकार को अंतिम विदाई : NN81

Notification

×

Iklan

भाजपा का ध्वज ओढ़ाकर दी कमल ताम्रकार को अंतिम विदाई : NN81

08/10/2024 | October 08, 2024 Last Updated 2024-10-08T07:06:22Z
    Share on

 भाजपा का ध्वज ओढ़ाकर दी कमल ताम्रकार को अंतिम विदाई


कमल भाई के देहावसान का समाचार सुन पूरे नगर में सनसनी फैली


रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी 



आष्टा। नगर के सनातनियों, सामाजिक संगठनों, व्यापारीगणों सहित ताम्रकार समाज को कमल ताम्रकार के आकस्मिक निधन होने पर अपूर्णीय क्षति हुई है। कमल ताम्रकार के आकस्मिक निधन होने का समाचार सुनते ही संपूर्ण नगर में शोक का माहौल उत्पन्न हो गया था। वे भाजपा के कर्मठ, जुझारू कार्यकर्ता थे जो पार्टी के प्रति हमेशा समर्पित भाव से प्रत्येक कार्यक्रमों में नजर आते थे। स्वर्गीय श्री ताम्रकार मिलनसार, हंसमुख व्यक्तित्व के धनि थे वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए है। स्वर्गीय श्री ताम्रकार की शावयात्रा उनके निज निवास अदालत रोड़ श्री राधाकृष्ण मंदिर के समीप स्थित से निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में सामाजिक, राजनीतिक के साथ ही बड़ी संख्या में उनके मित्रों ने शामिल होकर उन्हें अंतिम विदाई दी। मुक्तिधाम पर विधायक गोपालसिंह इंजीनियर, नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, मार्केंिटंग पूर्व अध्यक्ष कृपालसिंह पटाड़ा द्वारा भाजपा के कर्मठ नेता स्वर्गीय कमल ताम्रकार को भाजपा का ध्वज ओढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजली अर्पित की।  शवयात्रा में मनोहर भोजवानी, पार्षदगण सुभाष नामदेव, कालू भट्ट, तेजसिंह राठौर, रवि शर्मा, विशाल चौरसिया, तेजपाल मुकाती, रवि सोनी, सोनू गुणवान, रूपेश राठौर, हरेन्द्रसिंह ठाकुर, कैलाश बगाना, सुनील सेठी, आनंद गोस्वामी, सत्यनारायण कामरिया, जुगलकिशोर मालवीय, पंकज यादव, शेषनारायण मुकाती, जितेन्द्र दसौंदी, दिनेश सोनी, राजेन्द्र मुरावर, द्वारकाप्रसाद खंडेलवाल, हुकमचंद वोहरा,पत्रकार राजीव गुप्ता, सुरेश परमार, कुशलपाल लाला सहित बड़ी संख्या में नगरवासीगण मौजूद थे।