विदशा लोकेशन सिरोंज
संवाददाता बबलू विश्वकर्मा
के सांथ
बाल मुकुंद माली
जांच पड़ताल कर सेम्पल संग्रहित किए गए
विदिशा, दिनांक 28 अक्टूबर 2024
कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह ने राजस्व सहित अन्य विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जिले में कहीं भी दूषित खाघ प्रदार्थ का संग्रह विक्रय ना हो पाए के परिप्रेक्ष्य में जिले के प्रतिष्ठानों की जांच पड़ताल जारी है। दलों के सदस्यों द्वारा मौके पर सेम्पल संग्रहित किए जा रहे हैं।
सोमवार को सिरोंज तहसील में विभागीय अधिकारियों द्वारा कार्यवाही की गई है।चांदनी चैक की कि दुकानों का निरीक्षण का अंजीर बर्फी तथा श्री साईं स्वीट से नमकीन पपड़ी का नमूना जांच हे तू लिए गए हैं जो की प्रयोगशाला जांच के लिए भेजे जाएंगे। निरीक्षण की कार्यवाही के दौरान तहसीलदार संजय चैरसिया खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री संदीप वर्मा श्रीमती किरण एम श्रीवास्तव पुलिस बल मौजूद रहे।