वक्फबोर्ड चेयरमैन का किया स्वागत
आगर मालवा/मंगलवार को आगर से भोपाल पहुँचकर मध्यप्रदेश वक्फबोर्ड चेयरमैन सनवर पटेल का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया इस अवसर पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिला महामंत्री शाहरुख अहमद,पूर्व पार्षद सदर दवालशाह कमेटी मोहम्मद शाहिद राजू अंसारी,पत्रकार नज़ीर अहमद,कमेटी के मेम्बरान सामाजिक कार्यकर्ता अप्पी पठान,शेख मुबारिक,असलम खान व समीर जैदी उज्जैन आदी मौजूद रहे।
उक्त प्रतिनिधि मंडल ने स्वागत के बाद चेयरमैन से चर्चा कर आगर वक़्फ़ संबंधित वक़्फ़ जायदादो की जानकारी देकर अवगत कराया।
फोटो/आगर