सुठालिया पुलिस टीम को मिली सफलता
जिला ब्यूरो चीफ (राजगढ़)
अमन खान इंकलाबी
17/10/24 थाना सुठालिया जिला राजगढ़
05 वर्ष पुराने प्रकरण में फरार लंबित स्थाई वारंटी को किया गिरफ्तार
पुलिस मुख्यालय भोपाल व माननीय न्यायालय के निर्देशानुसार जिले मे चलाये जा रहे स्थाई वांरटियो की गिरफ्तारी अभियान हेतु श्री आदित्य मिश्रा (भा.पु.से) पुलिस अधीक्षक महोदय जिला राजगढ़ द्वारा निर्देशित किया गया है कि स्थाई वांरटियो की गिरफ्तारी की कार्यवाही निरंतर की जावे । उक्त आदेश के पालन मे श्री आलोक कुमार शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं श्रीमती नेहा गौर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस ब्यावरा के द्वारा थाना प्रभारी सुठालिया को स्थाई वांरटियो के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया ।
इसी तारतम्य मे दिनांक 17.10.2024 को थाना प्रभारी सुठालिया उनि प्रवीण जाट को मुखबिर द्वारा सुचना प्राप्त हुई कि माननीय न्यायालय ब्यावरा के प्रकरण क्रमांक 263/2019 धारा 294,323,506,34 भादवि मे फरार स्थायी वारंटी बनेसिंह पिता रामप्रसाद लोधा उम्र 55 साल ,जतनबाई पति बनेसिंह लोधा उम्र 52 साल निवासीगण ग्राम बैरियाखेड़ी का गांव बैरियाखेड़ी में है । सूचना की तस्दीक हेतु प्रआर 181 देवेन्द्र सिंह मीना , आर 858 मनीष गोयल को टीम बनाकर रवाना किया जो वारंटी बनेसिंह लोधा , जतनबाई लोधा बैरियाखेड़ी में मिले जिन्हे अभिरक्षा मे लेकर माननीय न्यायालय द्वारा जारी प्रकरण क्रं. 263/2019 मे जारी स्थाई वांरट से अवगत कराया विधिवत गिरफ्तार किया एवं आरोपी को माननीय न्यायालय ब्यावरा पेश किया गया है ।
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी सुठालिया उनि प्रवीण जाट व उनकी टीम के प्रआर 181 देवेन्द्रसिंह मीना, आर 858 मनीष गोयल का महत्वपूर्ण व सराहनीय योगदान रहा ।