नैनपुर
सत्येन्द्र तिवारी न्यूज नेशन 81के लिए नैनपुर से
9399424203
अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल के द्वारा निकाली गई शस्त्र रैली
नैनपुर - अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल नैनपुर के तत्वाधान में विशाल शस्त्र रैली का आयोजन किया गया इस शास्त्र रैली में हजारों की तादात में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल
के सदस्य पदाधिकारी एवं अन्य लोग भी उपस्थित हुए
रैली की शुरुआत सर्वप्रथम बस स्टैंड नैनपुर में शस्त्रों का पूजन करके किया गया तत्पश्चात रैली के माध्यम से सैकड़ो के तादाद में हिंदू नगर भ्रमण के लिए निकले रैली में राम लक्ष्मण सीता और हनुमान भोले बाबा की मनोरम झांकियां भी नजर आई झांकी में छोटे-छोटे बच्चों को भगवान का रूप दिया गया और रथ में बिठाकर संपूर्ण नगर में भ्रमण करवाया गया वही रैली मैं लोग हाथ में शस्त्र कर रख कर जय श्री राम का जय घोष लगाते नजर आए रैली की शुरुआत बस स्टैंड नैनपुर से की गई संपूर्ण नैनपुर नगर मैं भ्रमण करने के बाद रैली का समापन पुनः बस स्टैंड में किया गया तत्पश्चात
अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल के द्वारा भंडारा का आयोजन किया गया जिसमें समस्त भक्तों ने भंडारों का लुफ्त उठाया